भ्रष्टाचार की भेट चढ़ा ग्राम सभा केवटली, जाँच से बचते अधिकारी

सुल्तानपुर ब्लॉक | धनपतगंज के ग्राम सभा केवटली मे पिछले पांच सालो मे करोड़ों का भ्रस्टाचार हुआ प्रधानमंत्री आवास के नाम पर खुली लूट हुई गरीबो के आवास क़ो उन लोगो मे बांटा गया जिनके पास पहले से ही पक्का मकान हैं या फिर उन्हें जिन्होने ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी (ग्राम सचिव )क़ो भ्रस्टाचार की मिठाई खिलाई कई ऐसे लोगो क़ो आवास दिया गया जिन्होंने आवास के नाम पर एक ईट नहीं लगाई आवास की 1लाख 20 हजार की धनराशि ग्राम प्रधान सेक्रेटरी और ब्लॉक पर बैठे अधिकारियो की मिली भगत से निकाल ली गई|

ग्राम सभा केवटली के ही ओमप्रकाश दुबे पुत्र स्व रामलखन दुबेऔर इनके भाई जय प्रकाश पुत्र स्व राम लखन दुबे क़ो 2018-2019 मिला लेकिन आवास नहीं बना बल्कि बड़े भाई सालिक राम जो लखनऊ गृह मंत्रालय मे कार्यरत हैं उनका आवास दिखा कर प्रधान मन्त्री आवास की धन राशि निकाल ली गई |

यही नहीं जिन्हे आवास मिला वे न तो गरीब हैं और न ही इन्हे आवास की जरूरत थी सभी दस बीघा जमीन के मालिक हैं बल्कि ग्राम सभा केवटली मे कई ऐसे गरीब लोग हैं जिनके पास सर छुपाने की जगह नहीं हैं बिधवा बेरोजगार भूमिहीन हैं जैसे अशोक निषाद महादेव प्रजापति प्रदीप हरिजन कमल हरिजन राजेश बनिया कुसुम प्रजापति विधवा हैं लेकिन सरकारी योजनाओं के पात्र नहीं ब्लॉक धनपतगंज के ग्राम सभा केवटली मे कई ऐसे लोग हैं जिन्हे आवास मिला लेकिन बना नहीं ग्राम सभा केवटली के ही जिंकू निषाद पुत्र काशी राम निषाद क़ो आवास मिला लेकिन छत नहीं पड़ सकी जिंकू बताते हैं की आवास मिलने पर ग्राम प्रधान केवटली ने सेक्रेटरी और विडिओ क़ो देने के नाम पर उनसे 25000 ले लिया और आवास निर्माण पर मिलने वाली मजदूरी भी नहीं दी गई |

जिंकू निषाद दोनों आंख से अंधे हैं पिता गरीब हैं लेकिन फिर भी कोई मदद करने वाला नहीं खण्ड विकास अधिकारी धनपतगंज संदीप सिंह क़ो सभी मामले की जानकारी हैं उन्होंने जिंकू की हर सम्भव मदद का भरोसा दिया हैं लेकिन मदद मिली नहीं जिंकू जैसे बहुत लोग हैं जिन्होने आवास मिलने पर 25से 30हजार रूपया ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी क़ो दिया हैं लेकिन ग्राम प्रधान के डर से कोई शिकायत तक क़ो तैयार नहीं भ्रस्टाचार का जीता जगता उदाहरण हैं |

ग्राम सभा मे निर्माण होने वाला पंचायत घर जो कई महीनों से छत का इंतजार कर रहा हैं पंचायत घर निर्माण मे भी अनियमियता बरती गई पंचायत घर की नीव की गहराई दो फिट भी नहीं और ना ही कोई पीलर हैं खिड़किया और रोशनदान का निर्माण हल्की सरिया से हुआ यही नहीं ग्राम सभा केवटली मे नव निर्माण पुलिया का काम बंद हैं बारिस से पहले पुलिया निर्माण न हुआ तो सैकड़ो किसानो क़ो बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता हैं ब्लॉक धनपतगंज के केवटली ग्राम सभा मे हुए भ्रस्टाचार की जांच होनी चाहिए |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More