छत्तीसगढ़ में जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा – गृहमंत्री अमित शाह

नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद, 31 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ा में शनिवार को हुई नक्सली मुठभेड़ को लेकर रविवार को छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक हड़कंप मचा रहा। इस घटना में 22 जवानों की शहादत पर देश भर में गुस्सा है। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह असम का दौरा रद कर दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा करके हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि नक्सलियों को नेस्तनाबूत करने के लिए नया आपरेशन चलाया जाएगा।

कई राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अधिक संख्या में केंद्रीय बलों को छत्तीसगढ़ भेजा जा सकता है। दूसरी ओर वायुसेना के हेलीकाप्टर की मदद से रविवार को शहीद जवानों के पार्थिव शरीर मुठभेड़ स्थल से निकाले गए।इस बीच यह बात सामने आई है कि मुठभेड़ के दौरान हिड़मा मौजूद था और वाकीटाकी से नक्सलियों को निर्देश दे रहा था।

शनिवार को नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। 21 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। मुठभेड़ स्थल से दूसरे दिन रविवार को शहीदों के पार्थिव शरीर निकाले गए।इस मुठभेड़ में 31 जवान घायल हुए, जिनमें से 13 गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए हेलीकाप्टरों से रायपुर भेजा गया है।

जवानों को नक्सलियों ने एंबुश में फंसा लिया

ज्ञात हो कि शुक्रवार रात को बीजापुर और सुकमा जिले के विभिन्न कैंपों से सीआरपीएफ, कोबरा, डीआरजी व एसटीएफ के 2056 जवानों को बीजापुर और सुकमा के सरहदी जंगलों में नक्सलियों की तलाश में उतारा गया था। शनिवार को जब जवान लौट रहे थे, तभी एक टुकड़ी को नक्सलियों ने टेकलगुड़ा गांव के पास एंबुश में फंसा लिया। नक्सलियों ने यू आकार में एक किमी के दायरे में तीन जगह एंबुश लगा रखा था। कुछ नक्सली पहाड़ी तो कुछ गांव से फायरिंग कर रहे थे। इससे पहले कि जवानों को संभलने का मौका मिलता इससे पहले ही पीछे से भी फायरिंग होने लगी थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More