उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021 : लगभग साढ़े छह हजार उम्मीदवार “बिना लड़े” जीते, जानिए कैसे ?

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले ही यहां करीब साढ़े छह हजार उम्मीदवार बिना लड़े जीत गए हैं। इनके खिलाफ खड़े उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए हैं। इसके कारण चुनाव मैदान में अकेले बचे इन उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। इनमें दो प्रधान भी निर्विरोध चुने गए हैं।

जिले में मतदान से पहले दो प्रधान और 83 बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) समेत 6526 उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं। अब पंचायत चुनाव के 2410 पदों के लिए 10873 उम्मीदवार रह गए हैं। इनकी किस्मत का फैसला 15 अप्रैल को मतपत्रों से होगा। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 2242 पद खाली रह गए। इन पदों के लिए किसी ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया है।

नाम वापसी के दिन बुधवार को कलक्ट्रेट में 68 जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया। इन्होंने अपने नामांकन पत्र वापस लिए हैं। तीन नामांकन मंगलवार को निरस्त हुए थे। नाम वापसी के बाद 51 पदों के लिए 587 उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित हो गए हैं। उधर, नामांकन के बाद शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More