बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1,52,879 नए मामले, 839 लोगों की मौत

आर जे न्यूज़-

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले दर्ज किये गए और कोविड-19 के कारण 839 लोगों की मौत हो गई | इन्हें मिलकर, भारत में अब कोरोना के संक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई है, जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,69,275 हो गई है.राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,732 नये मामले दर्ज किये गए हैं.

केजरीवाल ने रविवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि दिल्ली में ये कोरोना की चौथी लहर है जो काफ़ी तेज़ी से बढ़ रही है | उन्होंने पीएम मोदी से टीकाकरण पर लगीं पाबंदियाँ हटाने की गुज़ारिश की |

उन्होंने कहा, “दिल्ली में जो कोरोना के मरीज़ आ रहे हैं, उनमें से 65 फ़ीसदी मरीज़ 45 साल से कम उम्र के हैं, ऐसे में अगर टीकाकरण को लेकर लगाई गई उम्र की पाबंदी नहीं हटाई गई, तो कोरोना का साइकिल नहीं टूट सकेगा.”

कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान देश में संक्रमण के नये मामले जिस दर से सामने आये थे, दूसरी लहर में उससे कहीं अधिक मामले सामने आ रहे हैं |

पिछले कुछ दिनों के आँकड़ों को देखें तो पता चलता है कि रोज़ाना सामने आने वाले मामलों की संख्या में किस तेज़ी से इज़ाफ़ा हुआ है |

10 अप्रैल – 1,45,384 नये मामले
9 अप्रैल – 1,31,968 नये मामले
8 अप्रैल – 1,26,789 नये मामले
7 अप्रैल – 1,15,736 नये मामलेकोरोना से लड़ने के लिए 4 दिन का ‘टीका उत्सव’

इस बीच सरकार रविवार, 11 अप्रैल से बुधवार, 14 अप्रैल तक, यानी ज्योतिबा फुले की जयंती से चार दिन के लिए ‘टीका उत्सव‘ मनाने की तैयारी कर रही है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे कोरोना के ख़िलाफ़ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत बताया है | उन्होंने कहा है कि लोग उनकी मदद करें जो कोरोना का टीका लगवा पाने के लिए योग्य तो हैं लेकिन किसी कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं |

उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि इस दौरान स्वयं जाकर टीका लगवाने में असमर्थ लोगों, पर्याप्त साधन या जानकारी के अभाव में टीका ना लगवा पाने वालों की मदद की जानी चाहिए | उन्होंने मास्क की ज़रूरत पर बल दिया और कहा कि जहाँ कोरोना का कोई पॉज़िटिव केस हो वहाँ परिवार और समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट ज़ोन’ बनायें और दूसरों को संक्रमण से बचाएं |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More