“दो गज दूरी और मास्क है जरूरी” की धज्जिया उड़ाता बांगरमऊ विधुत वितरण उपखंड
बांगरमऊ विधुत वितरण उपखंड अधिकारियों के द्वारा न तो मास्क पर ही न दो गज की दूरी पर जोर दिया जाता है। विधुत वितरण उपखंड में अधिकारियों औऱ कर्मचारियों पर नही लागू होते नियम इस महामारी कोविड 19 को लेकर जारी किए गये नियमो को देखते हुए विधुत वितरण के कार्यालयों में जमा लोगों की भीड़ का मेला इस बात को दर्षाता है कि मरीजो की सँख्या में बढ़ोतरी होती रहेगी।
केवल कागजो पर ही रह गए महामारी के नियम समाज की हकीकत तो कुछ ओर ही है।एस डी ओ कार्यालय के बाहर उड़ाई जा रही हैं।सोशल डिस्टेडिंग की जमकर धज्जियां आखिर ऐसे लापरवाह अधिकारी तक क्यो नही पहुचती उच्च अधिकारियों की नजर।
(सम्वाददाता सूर्यकान्त द्विवेदी)
अगली खबर….
Comments are closed.