माह-ए-रमजान में बुधवार को पहला रोजा रखा जाएगा। रोजेदारों के लिए मुस्लिम इलाकों में फेनी, घेवर, खजला, बिस्किट, ब्रेड की दुकानें सज गई हैं। इन दुकानों पर पूरे दिन खरीददारी की गई। मस्जिदों में चुनिंदा लोग तरावीह पढ़ेंगे। लोग घरों में रहकर इबादत करेंगे। हाफिज-ए-कुरान लोगों को तरावीह पढ़ाएंगे।
माह-ए-रमजान का आगाज होते ही शहर में मंटोला, ढोलीखार, सदर भट्ठी, हींग की मंडी, नाई की मंडी, गालिबपुरा, लोहामंडी, सैयदपाड़ा, सराय ख्वाजा, हॉस्पिटल रोड, गुलाबखाना, वजीरपुरा, शहीद नगर में दूध, फेनी, घेवर, खजला और ब्रेड की बिक्री के लिए दुकानों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। शर्बत, बादाम रोगन और फलों की भी बिक्री हुई। शाहगंज के इरफान ने बताया कि रोजेदार पूरे दिन रोजा रखने से पहले सहरी में हल्का-फुल्का नाश्ता लेते हैं। शाहगंज के नदीम ने बताया कि रमजान की शुरुआत से ही नाइट कर्फ्यू है। ऐसे में घर में रहकर पांच वक्त की नमाज और कुरान शरीफ की तिलावत करेंगे। कुछ लोगों ने घरों में हाफिजों के लिए व्यवस्था की है। वह तरावीह पढ़ा सकेंगे।
घर में पढ़ेंगे तरावीह
ढोलीखार, मंटोला के मोहम्मद कामरान व फैजान ने बताया कि इस बार मस्जिद में इजाजत नहीं मिली। अब घर में 10 से 12 लोग रोजाना तरावीह पढ़ेगे। रोजेदारों को तरावीह, पांच वक्त की नमाज पढ़ना जरूरी है।
रात में भी खुलें बाजार
मंटोला और ढोलीखार के दुकानदार रात नौ बजे के बाद बाजार बंदी के एलान से परेशान हैं। जिला प्रशासन को रात 11 बजे तक बाजार खोलने की इजाजत देनी चाहिए। सहरी का वक्त भी सुबह तीन से चार बजे के बीच होता है। ऐसे में रोजेदार इस दौरान खरीददारी करते हैं। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। -अदनान कुरैशी, अध्यक्ष, मंटोला बाजार कमेटी
Comments are closed.