कोरोना काल में लखनऊ की जनता का सहारा बनकर मानवता का प्रमाण दे रहे सामजसेवी आलोक पांडे

वैश्विक महामारी कोविड-19 ने पुरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है भारत में हर रोज लाखों कोरोना मरीज आ रहे है जिस कारण वर्तमान में अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है | परेशानी के इस दौर में समाज सेवी आलोक पाण्डे जनता की सेवा और सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास कर रहे है लोगों को जिस भी तरह से मदद की आवश्यकता है वे 24 घंटे उनकी मदद में तत्पर हैं |

Alok Pandey, who is giving proof of humanity by becoming the support of the people of Lucknow during the Corona period
                   लॉकडाउन के दौरान लोगो को राशन देते हुए व क्षेत्र में सेंटाइजेशन कराते हुए

छुआछूत की इस महामारी के दौर में जहा लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से परहेज कर रहे है वही सामजसेवी आलोक पांडे ने बीते कुछ दिनों में लगभग 25 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों के घर पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध करवाई एवं 10 से अधिक लोगो को सरकारी अस्पतालों में भर्ती भी कराया, सैकड़ो घरों को सैसैनेटाइज कराया |

Alok Pandey, who is giving proof of humanity by becoming the support of the people of Lucknow during the Corona period
                      प्रवासी मजदूरों, गरीबों के पलायन के दौरान उनको भोजन (खाद्य सामग्री) पहुंचाते हुए

राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता हिमांशु रघुवंशी से बातचीत के दौरान सामजसेवी आलोक पांडे ने सीएमओ शाहब व ऑक्सीजन फैक्ट्री मालिक का ह्रदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि वे जनता का बेटा बनकर लोगो की मदद कर रहे है और हमेशा करते रहेंगे, हमारे चैनल के माध्यम से उन्होंने लोगो से अपील भी की है कि सभी लोग घरों पर रहे, अनावश्यक बाहर न निकले, मास्क लगाए व शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More