कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर,मास्क न लगाने वालों का किया चालान
आर जे न्यूज़-
शाहजहांपुर | जनपद में कोविड-19 महामारी के बढते प्रकोप के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम मे जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक एस आनन्द द्वारा संयुक्त रूप से बिना मास्क के बाहर निकलने वाले व्यक्तियों एंव कोविड-19 नियमों का पालन नही करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं जनता को जागरूक करने हेतु कडे निर्देश दिये गये है ।
इसी क्रम मे समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र मे प्रभावी चेकिंग की जा रही है तथा बिना मास्क पहने व्यक्तियों एवं शासन द्वारा जारी कोरोना की रोकथाम हेतु कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नही करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है |
तथा साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा लाउडस्पीकर/लॉउडहेलर के माध्यम से बाजारों, सार्वजनिक जगहो पर कोविड-19 नियमो की जानकारी देकर जनता जागरूक किया जा रहा है तथा नियमों का पालन करने हेतु निरंतर अपील की जा रही है । तो वही बिना मास्क पहने व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत 1385 व्यक्तियों का चालान करते हुए उनसे शमन शुक्ल – 454200 रूपये वसूला गया।
यूपी : सीबीएससी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं रद्द, प्रमोट किए जायेंगे छात्र, 12वीं की परीक्षाएं स्थगित
Comments are closed.