संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग 9 झोपडियां जलकर हुई खाक

आर जे न्यूज़-

कम्पिल | फर्रुखाबाद थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव कराव में कमलेश यादव पुत्र जगन्नाथ के घर से संदिग्ध परिस्थितियों आग लग जाने से आस पास की नौ झोपडी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने मिट्टी , पंप सेट से पानी डाला ग्रामीणों ने आग की सूचना 122 नंबर पर दी l 112 नंबर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गांव बालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया ।

क्षेत्र के गांव कारव निवासी कमलेश के घर बाले खेत काम करने गए थे संदिग्ध परिस्थिति में घर में आग लग । कमलेश की बहन सुमन की एक साल की मासूम बच्ची आग में झुलस गयी आनन-फानन में मासूम बच्ची को सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया l जहाँ उसका इलाज जारी है तेज हवा की चिंगारी से पड़ोस के ही आरेंद्र यादव, नरेंद्र यादव, जितेन्द्र यादव, अतेन्द्र यादव, की झोपडी में जा गिरी |

जिनके झोपडी में रखी फसल गेहूँ करीब 15 बोरी, 5 बोरी सरसो, 25 हजार नगद रूपये, व पंपसेट का इंजन, आटा चक्की, बैल गाड़ी, आदि घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया l परोस के ही सोने पुत्र छोटेलाल के झोपडी में आग लग गयी आग बुझाते समय सोनपाल गंभीर रूप से आग में झुलस गए ग्रामीणों ने 108 नंबर पर फ़ोन से सूचना की आनन फानन में सोनपाल यादव को एम्बुलेंस से सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया गया l इसके बाद पड़ोस के ही प्रेमपाल पुत्र रामलखन, विनोद पुत्र राम लखन के घर की समस्त घरेलू गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया l

पड़ोस के ही नेकराम पुत्र कल्याण सिंह की झोपडी में आग की चिंगारी जा गिरी जिस झोपडी में 4 कुंतल सरसो, 10 कुंतल गेहूँ जलकर राख हो गए l पड़ोस के ही अवध पाल यादव पुत्र हवलदार के 5 कुंतल, 4 कुंतल गेहूँ ओमपाल यादव व गृहस्थी का घरेलू सामान जलकर राख हो गया पड़ोस के महेन्द्र पुत्र कल्याण सिंह, का आटा चक्की, व दो कुंतल लहसुन जलकर नष्ट हो गया l देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग से 9 झोपडी जलकर नष्ट हो गयी। l

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More