बीएचयू के शोध छात्र की मौत, समय पर नहीं मिला वेंटिलेटर

आर जे न्यूज़-

वाराणसी – बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ ही अस्‍पतालों की बदइंतेजामी भी एक बार फि‍र दि‍खने लगी है। ताज़ा मामला बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्‍पताल से जुड़ा है जहाँ वि‍श्‍ववि‍द्यालय के एक सीनि‍यर रि‍सर्च फेलो अभय जायसवाल के कोवि‍ड पॉजि‍टि‍व होने के बाद जब उन्‍हें वेंटि‍लेटर की आवश्‍यक्‍ता हुई तो अस्‍पताल की ओर से उन्‍हें वह मुहैया नहीं कराया गया, जि‍सके कारण उनकी मौत हो गयी।

दोस्तों और परिवारजनों का आरोप है कि‍ कोविड वार्ड कमरा नम्बर 103 में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि किसी बड़े आदमी से फोन कराने पर ही वेंटिलेटर दिया जाएगा। बाद में हमने डीन ऑफ स्टूडेंट्स को फोन कर मदद मांगी तो उन्होंने मदद का आश्वासन दिया और फिर बाद में उन्होंने हॉस्पिटल के एम.एस. डॉ एस.के. माथुर से बात करने की बात कही। डॉ एस के माथुर से बात करने पर उन्होंने मदद करने में कोई इच्छा शक्ति नहीं दिखाई और बाद में कई बार फ़ोन करने पर फोन ही रिसीव नहीं किया।

परि‍जन और दोस्‍तों के अनुसार उसके बाद हमने कई बार कार्यकारी-कुलपति को भी फोन मि‍लाया लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। करीब 4 घण्टे तक अभय जिंदगी और मौत से संघर्ष करता रहा लेकिन अंततः उचित उपचार न मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी। अभय बीएचयू से बीएससी, आई.आई.टी. दिल्ली से एम.एस.सी. व भौतिकी विभाग बीएचयू में प्रो. ओएन श्रीवास्तव के निर्देशन में सीनियर रिसर्च फेलो थे। अभी कुछ वर्ष पहले ही अभय पेरिस से प्रोजेक्ट कर लौटे थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More