पूर्व जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष की कोरोना की चपेट में आने से मौत

कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से देश के चौथे स्तंभ की मौत

हमीरपुर | उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। मरघटें मुर्दों से पटी पड़ी हैं। हर तरफ निराशा का माहौल है। कोरोना के इस कहर ने अबतक कई पत्रकारों को निगल लिया है। देश के कई बड़े नाम वाले पत्रकार की जिंदगी खत्म हो गई है।

हर दिन एक मनहूस ख़बर कलेजे को छलनी कर जाती है। गुरुवार को दो पत्रकार हरी शंकर गुप्ता मौदहा और कैलाश चंद जैन झाँसी की मौत कोरोना की चपेट मे आकर हो गई थी तो आज सुबह भी हमीरपुर के एक पत्रकार अजय सिंह जो की पूर्व मे जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष थे उनकी मौत हो गई है।इसके अलावा कई पत्रकारों के परिजनों को भी कोरोना ने छीन लिया है।

इनमें तरुण मित्र के पोर्टल के स्टेट प्रभारी अवधेश विश्वकर्मा की मौत भी ऐसी ही एक मौत है। उन्होंने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई थी।

हमीरपुर के राठ क्षेत्र में रहने वाले अजय सिंह 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित थे। उनका आक्सीजन लेवल लगातार कम होते होते 52 पर पहुंच गया था। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी! हमीरपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकारों ने व कोरोना जैसे घातक संक्रमण से अपने जीवन की लड़ाई लड़कर वापस लौटे पत्रकार व आम जनमानस ने अपने जूनियर पत्रकारों से अपील की कि बिना वजह घर से ना निकले घर पर रहकर ही काम करें खुद भी सुरक्षित रहें और अपने परिवार वह आम जनमानस को भी सुरक्षित रखें! उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलने से पूर्व मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करें |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More