यूपी पंचायत चुनाव 2021 में हुआ लगभग 50% तक मतदान, हिंसा और पथराव भी हुआ

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में वोटिंग जारी है। फिरोजाबाद के जसराना ब्लाक नगला परदमन में फर्जी वोट ड़ालने को लेकर पोलिंग बूथ पर जमकर फायरिंग हुई। पोलिंग बूथ के अंदर पथराव, लाठी डंडे भी चले। यहां तक पोलिंग बूथ 132 का जंगला तोड़कर मत पेटिकाओं को लूटने की कोशिश हुई है। रायबरेली के लोरिकपुर में प्रधान प्रत्याशी की मौत के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया है। माखी में प्रधान प्रत्याशी के बेटे को मारने का मामला सामने आया है।

पढ़ें चुनाव से जुड़ा हर अपडेट…
दोपहर तीन बजे तक फिरोजाबाद और बलरामपुर में मतदान प्रतिशत
फिरोजाबाद में दोपहर तीन बजे तक 54.33 फीसदी मतदान
ब्लाक            मतदान प्रतिशत
फिरोजाबाद-          55
टूंडला-                51
नारखी-                51
शिकोहाबाद-         60
अरांव-                56
मदनपुर-              53
एका-                 48
जसराना-             54
हाथवंत-              58

बलरामपुर- 44.47 प्रतिशत

कासगंज में दोपहर तीन बजे तक हुआ इतना मतदान
कासगंज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान का प्रतिशत सूरज की तपिश के साथ बढ़ा । 41 डिग्री पारा होने के बावजूद मतदाताओं ने जमकर मतदान किया। दोपहर 3.00 बजे तक 53.29 प्रतिशत वोट पड़ गए हैं। 3.00 बजे तक पटियाली ब्लॉक में 57.65, गंजडुंडवारा में 53.48, सिढ़पुरा में 50.5 कासगंज में 53.2 सोरों में 53.4, अमांपुर में 53.3, सहावर में 51.5 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

जालौन जिले में दोपहर 3.00 बजे तक 49 फीसद मतदान हुआ। वहीं हमीरपुर जिले में दोपहर 3.00 बजे तक 44  प्रतिशत मतदान हुआ। फतेहपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 47.87 प्रतिशत मतदान हुआ। औरैया जिले में दोपहर 3.00 बजे तक 51.3 फीसद मतदान हुआ।

सिद्धार्थनगर में हो रहे पंचायत चुनाव में दिन चढ़ने के साथ वोट प्रतिशत बढ़ने लगा। वोटिंग प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है। दोपहर तीन बजे आई रिपोर्ट में अब तक वोट प्रतिशत 48 प्रतिशत हो चुका है । वोटिंग सकुशल चल रही है।

वहीं शामली में दोपहर 3.00 बजे तक 52.5 फीसदी मतदान हुआ।

उन्नाव में 3 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान
कानपुर देहात में दोपहर 3 बजे तक 47.31 प्रतिशत मतदान हुआ।
उन्नाव जिले में दोपहर 3 बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ।
देवरिया में तीन बजे तक 46.18 फीसदी हुआ मतदान

बलरामपुर में मतदाताओं में खासा उत्साह
बलरामपुर में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है। दोपहर एक बजे तक 34.40 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

अमेठी में एक बजे तक का मतदान प्रतिशत
गौरीगंज  – 33
जामों- 40
शाहगढ़- 29
मुसाफिरखाना- 30
बाजारशुकुल- 41
जगदीशपुर- 25
तिलोई- 45
सिंहपुर- 45
बहादुरपुर- 54
अमेठी- 37
भादर- 33
भेटुआ- 32
संग्रामपुर- 32
जनपद अमेठी में 01:00 बजे तक का कुल मतदान 36.54 फीसदी हुआ है।

हमीरपुर में एक बजे तक 36.49 फीसदी मतदान
हमीरपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक 36.49 फीसदी मतदान हुआ।
फतेहपुर जिले में दोपहर 1 बजे तक 35.26 प्रतिशत मतदान हुआ।
जालौन जिले में दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी मतदान हुआ।

देवरिया में 35.22 फीसदी मतदान 
देवरिया जिले में झड़प और मारपीट के बीच हुए चुनाव में एक बजे तक 35.22 फीसदी मतदान हो चुका है। चिलचिलाती धूप में भी लोग मतदान के लिए खड़े हैं।

सिद्धार्थनगर में एक बजे तक 36 फीसदी वोटिंग
सिद्धार्थनगर जिले में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं का उत्साह है। वोटिंग प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है। दोपहर एक बजे आई रिपोर्ट में अब तक वोट 36 फीसदी हो चुका है। वोटिंग सकुशल चल रही है।

पिता की मौत के बाद भी ड्यूटी पर डटीं एसडीएम
कानपुर देहात में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार सुबह मतदान केंद्रों का जायजा लेने निकलीं एसडीएम की आंखें नम थीं और मन भावुक। एसडीएम पंचायत चुनाव की कमान संभालने के साथ ही सभी केंद्रों का जायजा ले रही थीं। एसडीएम की आंखें नम होने की वजह जिसे भी पता चली उसने ही उनके फर्ज निभाने के जज्बे को सलाम किया। एसडीएम दीपाली भार्गव के पिता का रविवार को आकस्मिक निधन हो गया था। इसके बाबजूद सोमवार को वह पंचायत चुनाव की कमान संभालने पहुंची। एसडीएम मुस्तैदी के साथ जिम्मेदारियों का निर्वाहन करते दिखीं। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम ने उन्हें ढांढस बंधाते हुए कर्तव्य निर्वहन की सराहना की।

शामली में एक बजे तक 39.4 फीसदी मतदान
शामली में एक बजे तक 39.4 फीसदी मतदान हो गया है। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है।
कासगंज में एक बजे 38.73 प्रतिशत
कासगंज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए मतदान का प्रतिशत सूरज की तपिश बढऩे के साथ बढ़ रहा है। एक बजे तक 38.73 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। सुबह के समय से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं थीं। हांलाकि गर्मी बढ़ने के कारण मतदाताओं को काफी दिक्कतें हुईं, लेकिन मतदाता मतदान करने के लिए कतारों में डटे रहे। एक बजे तक पटियाली ब्लॉक में 37.15, गंजडुंडवारा में 34.2, सिढ़पुरा में 38, कासगंज में 41.3, सोरों में 38, अमांपुर में 40.3, सहावर में 42 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

उन्नाव में 1 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान 
उन्नाव जिले में दोपहर 1 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ।
कानपुर देहात में दोपहर 1 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान हुआ।

मिर्जापुर में फर्जी मतदान पर पथराव
मिर्जापुर के घमहापुर गांव में कम्पोजिट विद्यालय मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। एसडीएम और सीओ की गाड़ी तोड़ डाली। दोनों वाहनों के चालक घायल हो गए।

सूरज की तपिश भी नहीं रोक सकी मतदाताओं का हौंसला, एक बजे तक 39 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद में सूरज की तपिश भी गांव में मतदाताओं का हौंसला नहीं रोक सकी। दोपहर एक बजे तक 39.67 प्रतिशत मतदान जनपद में हो चुका है। अभी तक जनपद में सबसे ज्यादा मतदान हाथवंत ब्लाक में 47 प्रतिशत रहा। मदनपुर में 45 प्रतिशत, जसराना में 42 प्रतिशत मतदान मतदान हुआ। एका, शिकोहाबाद और टूंडला में 38 प्रतिशत मतदान हुआ। नारखी में 37 प्रतिशत और फिरोजाबाद में सबसे कम 33 प्रतिशत मतदान हुआ।

फतेहपुर में 11 बजे तक 22.57 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर जिले में 11 बजे तक 22.57 प्रतिशत मतदान हुआ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More