सीने मेंं दर्द व सांस लेने में तकलीफ हो तो अपनाएं ये रामबाण घरेलू नुस्खा, जानिए पूरी जानकारी,

कहा जाता है कि अगर आपके सांस लेने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होती है, यानि चलने में सांस नहीं फूलती है तो समझ लें कि आपके लंग्स मजबूत है और आप कई बीमारियों के हमले झेल सकते हैं। लेकिन इसके बाद भी लोग बेपरवाह हैं।

हवा में प्रदूषण के साथ -साथ स्मोकिंग की बुरी आदत, किसी ना किसी तरह की एलर्जी, रेस्पिरेटरी डिजीज़ सब मिलकर सांसों संबंधी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसलिए लंग्स का ख्याल रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि शरीर को चलाने के लिए ऑक्सीजन की जरुरत होती है और लंग्स का काम शरीर में ब्लड के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई करना है। इतना हीं नहीं अगर आपके फेफड़े कमजोर हुए तो आप कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चांसेस काफी अधिक बढ़ जाते हैं, क्योंकि यह वायरस सीधे आपके फेफड़ों में अटैक करता है। जिन्हें वह डैमेज करके आपके लिए जानलेवा साबित करता है।

फेफड़ों को मजबूत रखने के लिए जरूरी है कि आप अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा योग के साथ-साथ कुछ आयुर्वेदिक उपाय अपना सकते हैं। जिससे आपके फेफड़े भी मजबूत रहेंगे। स्वामी रामदेव से जानिए ऐसे ही एक आयुर्वेदिक लेप के बारे में जिसे लगाने से आप लंग्स को मजबूत करने के साथ कई बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं।

फेफड़ों को रखना है मजबूत तो बिल्कुल भी ना करें इन 5 चीजों का सेवन, लंग्स पर पड़ेगा बुरा असर लंग्स को मजबूत करने के लिए ऐसे बनाएं आयुर्वेदिक लेप
सामग्री

आधा चम्मच कच्ची हल्दी या पाउडर
5-6 लहसुन
थोड़ी सी अदरक
आधा प्य़ाज
दिव्यधारा

 ऐसे लगाएं ये लेप

हल्दी, लहसुन, अदरक, प्याज को ग्राइंडर में डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसमें कुछ बूंद दिव्यधारा डालकर कर अच्छी तरह से मिला लें। अब इसे चेस्ट पर अच्छी तरह से लगा लें। लगाने के बाद एक कॉटन कपड़े को ठीक ढंग से लपेट लें। इससे फेफड़ों संबंधी बीमारियों से छुटकारा मिलने के साथ कई अन्य बीमारियों से भी निजात मिलेगा।

छाती पर आयुर्वेदिक लेप लगाने से मिलेंगे ये फायदे
फेफड़ों के पड़े बड़ी-बड़ी गांठों को कम करने में मदद करेगा
निमोनिया से राहत दिलाता है।
लंग्स के अंदर जमे कफ को हटाता है।
फेफड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More