उत्तर प्रदेश : रामपुर जिला अस्पताल में कोरोना सैम्पलिंग किट खत्म
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं के आभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं। ऐसा ही हाल राज्य के रामपुर का है। जहां एक ऐसा मामला सामने आया जिसने लोगों की परेशानी दोगुनी बढ़ा दी है। रामपुर जिला अस्पताल में कोरोना सैम्पलिंग किट खत्म हो गई। जिला अस्पताल ने बकायदा नोटिस चस्पा कर दिया है। इस वजह से अब कोरोना टेस्ट नहीं हो पा रहा है।
आपको बता दें, रामपुर जिला अस्पताल के बाहर एक नोटिस चस्पा है, जिसमें लिखा है कि कोरोना सैंपलिंग किट खत्म हो गई है। जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंटों के बड़ी तादाद में पहुंचने के चलते यह नौबत आ गई है।
एक हिंदी न्यूजवेबसाइट के मुताबिक कोरोना सैंपल देने पहुंचे हरिश्चंद्र नाम के एक शख्स ने कहा कि मैं सुबह 6:00 बजे से खड़ा हूं, बाद में पता चला कि जांच वाली किट ही नहीं है, फिर हम सीएमओ ऑफिस भी गए, वहां पर भी हमें मना कर दिया। हरिश्चंद्र के अलावा कई लोग सैंपल देने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा।
रामपुर जिला अस्पताल के बाहर एक नोटिस चस्पा है, जिसमें लिखा है कि कोरोना सैंपलिंग किट खत्म हो गई है. जिला अधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि पंचायत चुनाव के बाद मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशियों और काउंटिंग एजेंटों के बड़ी तादाद में पहुंचने के चलते यह नौबत आ गई है.जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के मुताबिक, पंचायत चुनाव की मतगणना में शामिल होने के लिए चुनाव आयोग ने कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है
Comments are closed.