गाजियाबाद: औचक निरीक्षण के दौरान ली क्रिस्ट हॉस्पिटल की खुली पोल, 10 खाली बेड भरे हुए बताये, अधिकारीयों ने लगाया जुर्माना

आर जे न्यूज़-

गाजियाबाद के ली क्रिस्ट हॉस्पिटल पर प्रशासन ने गलत सूचना देने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल की पोल खुल गई।

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के ली क्रिस्ट हॉस्पिटल में नगर आयुक्त और अन्य अफसरों ने निरीक्षण किया। इस दौरान 10 बेड खाली मिले। जबकि बोर्ड पर बेड फुल लिखा था। इस पर अधिकारियो ने एक लाख का जुर्माना लगा दिया है।

वहीं गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। मई में दो दिन में कोरोना से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि इन दो दिनों में 2289 नए संक्रमित मिले हैं। रविवार को 20 की मौत हुई और 1085 नए संक्रमित मिले। स्वास्थ्य राज्यमंत्री व विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेंदीवाले की बहन गरिमा की कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा मेरठ मंडल में तैनात उद्यान विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पंकज कुमार का रविवार सुबह निधन हो गया। पंकज कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे जिसके चलते उन्हें पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ह गाजियाबाद के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव में परिवार सहित रहते थे। रविवार दोपहर को उनका अंतिम संस्कार ब्रजघाट पर किया गया। उनकी बड़ी पुत्री ने मुखाग्नि दी। गुलमोहर एंक्लेव के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी, एमएन भार्गव, विनम्र जैन ने ब्रजघाट पहुंचकर अंतिम संस्कार कराया। इन मौत के साथ जिले में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या बढ़कर 246 हो गई है। शासन से जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को जिले में 1085 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 41559 हो गई है।

919 ने दी कोरोना को मात:-
रविवार को 919 लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी। जिले में अब तक 33819 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।

अप्रैल में सबसे ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन से हुए रेफर:-
अप्रैल में सबसे अधिक 111 मरीज अस्पताल रेफर हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में होम आइसोलेट होने वाले बिना लक्षण वाले मरीजों को भी स्वस्थ होने में अधिक समय लग रहा है। अधिकतर को तो तबीयत में सुधार न होने पर अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ रहा है। अप्रैल माह में अब तक 111 मरीजों को अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि मार्च माह तक 433 मरीज अस्पताल रेफर किए गए थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More