राष्ट्रीय जजमेंट के संवाददाता पर जानलेवा हमला, प्रधान पति को जान से मारने की कोशिश रही नाकाम

रायबरेली ऊंचाहार विधानसभा जगतपुर कोतवाली व ब्लॉक क्षेत्र त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव जीतने पर बार बार मिल रही थी नवनिर्वाचित प्रधान पति को जान से मारने की धमकियां विजई प्रत्याशी ममता पत्नी सुशील लोधी ग्राम पंचायत धर्मदासपुर व ग्राम भखौवापुर कोतवाली जगतपुर तहसील ऊंचाहार जनपद रायबरेली की रहने वाली है दिनांक 04/05/2021 दिन मंगलवार शाम लगभग 05.40 पर प्रधान पति सुशील लोधी पर जानलेवा हमला हुआ साथ में घर छोड़ने जा रहे हैं

राष्ट्रीय जजमेंट के संवाददाता पर भी हमला हुआ लेकिन हमलावरों से बचाव करने में सफल रहे इसलिए कि अपनी कार से थे जैसे ही देखा जान से मारने के फिराक में हमलावर घात लगाए बैठे राजेश प्रताप सिंह पुत्र प्रेम नारायण सिंह राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राजेश प्रताप सिंह धनंजय सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह देवकीनंदन पुत्र राम दुलारे सिंह पुनीत सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह सर्वेश सिंह पुत्र धर्मेंद्र सिंह अमन सिंह पुत्र शिव सिंह रत्नेश सिंह पुत्र राजेश प्रताप सिंह हैं

वही अपने वाहन की गति को तेज कर लिया बचाव करने में वाहन गड्ढे में गिरने से बची दबंगों ने अपने हाथ में खतरनाक ज्वलनशील पदार्थ ले रखा था और फायरिंग भी की डंडा लाठी व तेज धारदार हथियार से वार भी किया वाहन की गति तेज होने के कारण बचाओ हो सका तत्पश्चात कोतवाली जगतपुर को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी गई शिकायती पत्र देने के पूर्व कोतवाल जगतपुर के  सीयूजी नंबर पर फोन किया गया लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला

कुछ समय पश्चात दूसरे नंबर से फोन किया गया तब कोतवाली का नंबर रिसीव हुआ कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी का कहना था कि कल सुबह आना अभी नहीं पीड़ित मौका देखते हुए डरे सहमे प्रधान के साथ परिजन लोग जगतपुर थाने गए जहां पर कोतवाल का व्यवहार अच्छा नहीं रहा उन्होंने एप्लीकेशन को टेबल पर रख देने की बात कही अब देखना यह है कि न्याय और अन्याय में पुलिस किसका साथ देती है प्रश्न इस बात पर उठता है की पीड़ित के थाना कोतवाली जाने पर बिना कुछ सोचे समझे कोतवाल अजीत कुमार विद्यार्थी यह कैसे कह सकते हैं कि पीड़ित नौटंकीबाज है

उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है एप्लीकेशन के आधार पर तुरंत एक्शन क्यों नहीं लिया पीड़ित के द्वारा कोतवाली सीयूजी नंबर पर दो से तीन बार फोन किया फोन रिसीव नहीं हुआ फिर दूसरे नंबर से फोन करने पर रिसीव हुआ भी तब  अजीत कुमार विद्यार्थी कोतवाल ने कहा आज नहीं कल सुबह आना क्या घटना की भनक पहले से ही पता थी

जबकि इसके पूर्व में भी प्रार्थी को  जान से मारने की धमकियां मिल रही थी पीड़ित ने कोतवाल को जानकारी दी थी तब कोतवाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मतगणना होने के पश्चात नवनिर्वाचित प्रधान ममता लोधी पत्नी सुशील लोधी को पुलिस प्रोटेक्शन देते हुए घर तक छुड़वाया था अब ठीक इसके विपरीत पुलिस का रवैया दिखा

महेंद्र कुमार पटेल राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता रायबरेली की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More