मथुरा के बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियाँ, लोगों को सता रहा पूर्ण लॉकडाउन का डर

आर जे न्यूज़-

मथुरा में कोरोना संक्रमण बेकाबू रफ्तार से फैल रहा है। इसके बावजूद लोग गंभीर नहीं है। शुक्रवार को भरतपुर गेट के समीप घीया मंडी में ऐसी तस्वीरें देखी गईं। यहां सुबह जब छूट के दौरान दुकानें खुलीं तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे कोविड गाइडलाइन तार-तार हो गई। कई लोग बिना मास्क के दिखाई दिए। कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के लिए पुलिसकर्मी भी नहीं दिखाई दिए। लोग अपनी मनमर्जी से आ-जा रहे थे।

जिले में 30 अप्रैल की रात से कोरोना कर्फ्यू लागू है। इसमें सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट है। शहर में सुबह सात से नौ बजे तक किराना की दुकानें खोलने की अनुमति है। इस दौरान खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार की सुबह घीया मंडी में ऐसे ही हालात बन गए। लोग बिना मास्क के आ-जा रहे थे। कई लोग लापरवाहपूर्ण तरीके से मास्क लगाए हुए थे। किसी के गर्दन पर मास्क था तो किसी के मुंह से नीचे।

घीया मंडी ही नहीं अन्य बाजारों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। ज्यादातर ग्राहक बिना मास्क के बाजारों में नजर आते हैं, वहीं दुकानदार भी मास्क का प्रयोग कम ही कर रहे हैं। इसके साथ ही दुकानों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं है। दुकानों पर दो गज की दूरी के लिए गोले भी नहीं बनाए गए हैं। शहर के मेडिकल की दुकान, सब्जी बाजार, राशन की दुकान आदि पर बिना रोक टोक कोरोना गाइडलाइन का अवहेलना की जा रही है।

छट के दौरान बाजारों में उमड़ी रही भीड़ का कारण लॉकडाउन बढ़ने का डर भी माना जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में जिस गति से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, लोगों को लॉकडाउन बढ़ने का भय सताने लगा है। कुछ लोग सामान का स्टॉक भी करने लगे हैं। बीते साल की तरह इस बार भी परेशानी न उठानी पड़े, इसलिए लोग बाजारों में जमकर खरीदारी करने लगे हैं।

गुरुवार को डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल और कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन कराने के लिए पैदल भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान बिना मास्क लगाए हुए मिले 55 व्यक्तियों से 1000 का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने शहर के होली गेट, छत्ता बाजार, चौक बाजार, भरतपुर गेट आदि बाजारों का भी निरीक्षण किया। लोगों से अपील की गई कि अनावश्यक सड़कों पर न निकले। कोविड गाइडलाइन का पालन करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More