प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मनाया ईद का त्यौहार

भाईचारे वाले त्यौहार ईद पर कोरोनावायरस का लगा ग्रहण

हमीरपुर: मुख्यालय मे कोरोना महामारी की द्वितीय लहर से मुस्लिम समुदाय के दरमियान खुशियों का त्यौहार ईद इस बार भी फीका पड़ गया! एक महीने के रमजान पाक के 30वें रोजे का गुरुवार को सबाब मिलने की खुशी रोजेदारों में साफ नजर आ रही थी तो दूसरी ओर संक्रमण से खुद के साथ समाज को बचाने का उत्साह भी कम नहीं दिखा!

मुख्यालय मे शुक्रवार को ईद मुबारक की खुशियां अपनों के साथ मनाने, गले लगाने और हाथ मिलाने के परहेज करने की मौलानाओं ने अपील की थी, जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगो ने भरपूर एहतिमाम से माना! शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से लोगों ने अपने घरों पर ईद की नमाज अदा की और उसके बाद रोजेदार परिवार को ईद मुबारक बोला गया और दोस्तों व संबंधियों को फोन पर मुबारकबाद दी गई!

कोरोनावायरस का प्रकोप देश भर में लगातार बढ़ रहा है जिसकी वजह से त्योहारों की रौनक पूरी तरह से उड़ गई है! सदर कोतवाली क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर उदासी नजर आई लेकिन इस वक्त जो देश के हालात चल रहे हैं उसे देखते हुए मुख्यालय के लोगों ने इस बार भी ईद पर गले मिलकर एक दूसरे को त्यौहार की मुबारक बाद भी नहीं दे सके!

अरहान मिनरल के सह संपादक मकसूद अहमद ने कहा कि कोरोनावायरस बीमारी हमेशा तो नहीं आती लेकिन ईद हमेशा आती है! पूरी दुनिया कोरोनावायरस से ग्रस्त है और ईद की खुशी मे हम लोगों ने समझदारी से काम लिया, ना ही तो गले मिले, ना ही हाथ मिलाया और प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कर ईद का त्यौहार मनाया गया! घर पर ही ईद की नमाज अदा की गई,इसके बाद रोजेदारों, रिश्तेदारों व मित्रों को मोबाइल के जरिए मुबारकबाद दी गई है! ईद खुशियों का त्योहार है! उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी और अपनों की हिफाजत करें! घरों पर रहकर ही त्यौहार का आनंद लें 2 गज दूरी मास्क जरूरी का प्रयोग अवश्य करें!

आसिफ अहमद ने कहा कि इस महामारी के चलते इस भाईचारे वाले त्यौहार ईद पर कोरोनावायरस का ग्रहण लग चुका है पिछले वर्ष भी इस महामारी के चलते त्यौहार फीका पड़ गया था इस वर्ष भी इस महामारी ने हम सभी लोगों को मायूसी का शिकार होना पड़ा! उन्होंने कहा कि जिस तरह घर में लोग अपने बजट बनाते हैं उस बजट में कुछ हिस्सा गरीब बेसहारा लोगों को दान करें क्योंकि पूरे मुल्क में लोग भुखमरी का शिकार हो रहे हैं लोगों को ईद के दिन फितरा ( चैरिटी) भी देना चाहिए जिससे गरीब भी ईद की खुशियां मना सके!

जीआईसी स्कूल के बाबू जावेद हबीब ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आम आदमी के लिए ईद की खुशियां फीकी पड़ रही हैं कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद उल फितर की तमाम इबादत इस वर्ष भी घरों मे ही अदा की गई! कोरोना के चलते जो लोग इस दुनिया से रुखसत हो गए हैं उन्हें श्रद्धांजलि दी है! उन्होंने बताया कि कोरोना की द्वितीय लहर पिछली साल से ज्यादा खतरनाक है लोगों से मेरी अपील है कि घर पर ही रह कर ईद का त्यौहार मनाए रिश्तेदारों भाइयों को फोन द्वारा मुबारकबाद दें, घर पर ही रहे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलने से पहले मास्क का उपयोग अवश्य करें! अपनी और अपनों की हिफाजत करें!

विकास सोनी की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More