दिल्ली-एनसीआर में जल भराव से राहगीर परेशान, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे तक मौसम नहीं बदलने की जताई जा रही आशंका

आर जे न्यूज़-

दिल्ली में बुधवार सुबह से हो रही बारिश गुरुवार को भी जारी है। इसके चलते पूरे दिल्ली-एनसीआर में कई जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे समेत गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा समेत तमाम इलाकों में जलजमाव हो गया है। ताउते तूफान के असर से दिल्ली में मंगलवार से ही मौसम बदला हुआ है। बुधवार को भी पूरे दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही फिर शाम होते-होते कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई।

बारिश की वजह से यूपी के कई शहरों जिनमें एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा जैसे प्रमुख शहर भी शामिल हैं, वहां दिनभर बिजली आती जाती रही। कई इलाकों में तो बुधवार को दो-घंटे छोड़ पूरे दिन बिजली नहीं रही। यही हाल बुधवार रात का भी रहा। गुरुवार को सुबह आठ बजे तक कई इलाकों में बिजली आती जाती रही। गुरुवार सुबह 8.00 बजे के बाद से ही बारिश रुकी जरूर है लेकिन मौसम देखकर और मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी।

ताउते तूफान के असर से दिल्ली-एनसीआर का मौसम नए रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार दिन भर चली रिमझिम बारिश से अधिकतम तापमान पिछले 70 सालों में सबसे कम 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 1951 में यह रिकॉर्ड टूटा था। वहीं, दिनभर दिल्ली-एनसीआर में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। शाम साढ़े पांच बजे तक 31.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी बारिश के जारी रहने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, वर्ष 1951 से पहले यह रिकॉर्ड टूटा था। वहीं, इसके बाद 13 मई 1982 को सबसे कम अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दूसरी तरफ स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि मई में आमतौर पर इतना कम तापमान नहीं होता है, लेकिन ताउते तूफान का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिला है। यही वजह है कि मंगलवार की शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर बुधवार को पूरा दिन जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दिल्ली के मौसम में बदलाव न होने की संभावना जताई है। इस कड़ी में दिनभर बादलों के छाए रहने के साथ हल्की स्तर की बारिश जारी रहेगी।

इससे अधिकतम तापमान 30 व न्यूनमत 20 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा। इसके अगले 24 घंटों में दिल्ली का मौसम करवट लेगा और बादल छंटने के साथ तापमान में भी वृद्धि होगी। गौरतलब है कि लगातार गर्मी झेल रही दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने एक दिन पहले तेज हवा चलने के साथ बारिश की संभावना जताई थी। इस वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी कमी आने की बात कही गई थी।

मौसम विभाग का कहना है कि इस समय दिल्ली-एनसीआर के आसमान में घने बादल बने हुए हैं। ऐसे बादल आमतौर पर मानसून के सीजन में ही देखने को मिलते हैं, जबकि अभी प्री-मानसून का दौर चल रहा है। इस दौर में ऐसी बारिश की बहुत कम संभावना होती है। इसे ताउते तूफान का असर का ही माना जाएगा कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार मेघ बरस रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More