मुख्यमंत्री : ताउते ने ली 53 लोगों की जान, तीन हजार करोड़ का नुकसान, मृतक परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देगी सरकार

आर जे न्यूज़

अहमदाबाद गुजरात। तैकते तुफान से गुजारात को तीन हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। इसमें 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि केन्द्र सरकार की सहायता के अलावा मृतक परिवार को चार लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करेगी। केन्द्र की सहायता राशि जुड़ने से मृतक परिवारों की सहयोग राशि छह लाख रुपये हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि तबाही को ध्यान में रखते हुए ढाई लाख लोगों को स्थानान्तरित किया गया था, जिन्हें आज से सात दिन का कैश डोल्स दिया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण का कार्य विविध विभागों द्वारा शुरु कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है, तौकते चक्रवात के कारण गुजरात को काफी नुकसान पहुंचा है। एक अनुमानित अंदाज के अनुसार यह नुकसान लगभग तीन हजार करोड़ का है। इस तूफान में 53 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। सबसे अधिक लोग अमरेली में 16,तथा गिर सोमनाथ, भावनगर और अहमदाबाद जिला में क्रमश: आठ, नव और सात लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 30 पुरुष और 23 महिलाएं है। 1500 करोड़ रुपये का नुकसान बिजली विभाग को हुआ है, जिसमें 220 केबी स्टेशन बंद हो गए हैं और 15 टावर ध्वस्त हो चुके हैं।

इस तबाही में विद्युत विभाग को तीन हजार से अधिक फिडर लाइन, नव हजार किलोमीटर एच टी लाइन, 6200 ट्रान्सफार्मर और 70 हजार बिजली के नये खंभे लगाने पड़ेगे। कृषि क्षेत्र को 1200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सबसे अधिक प्रभावित जिले गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर और जुनागढ है। मार्ग – मकान और सरकारी इमारतों के नुकसान का आकलन अभी बाकी है। केन्द्र सरकार से मिले एक हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि का स्वागत करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने मृतक परिवारों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा किया है।

इसके अतिरिक्त राज्य सरकार मृतक के परिवार को चार लाख रुपये देगी। घायलों को 50 हजार केन्द्र सरकार की ओर से तथा 50 हजार रुपये राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि तौकते तूफान से कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य उद्योग, बंदरगाह और कच्चे – पक्के मकान को जो नुकसान हुआ है, उसके सर्वेक्षण का कार्य शुरु कर दिया गया है। सर्वेक्षण के बाद प्रभावित लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। आगामी तूफान के मद्देनजर 16 मई को ढाई लाख लोगों का स्थलान्तरण कर दिया गया था।इन लोगों को आज से कैश डोल्स का भुगतान होगा, जिसमें प्रतिदिन के हिसाब से वयस्कों को 100 रुपये और बच्चों को 60 रुपये मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतत मानरिटिंग के कारण अधिक जनहानि नहीं हुई। तूफान के कारण 1200 रास्ते बंद हो गए थे। 633 टीम, पांच हज़ार से अधिक लोग और 3500 जेसीबी मशीनों की सहायता से 1100 रास्ते साफ हो गए हैं। 220 सब स्टेशनों में से 152 सब स्टेशन कार्यरत हो चुके हैं, जिसके कारण 50 प्रतिशत गांवों में विद्युत आपूर्ति पूर्ववत हो गई है। तूफान से 2100 मोबाइल टावरों को नुकसान हुआ था जिसमें से 1500 टावर पुनः कार्यरत हो चुके हैं।

ओमप्रकाश यादव की रिपोर्ट 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More