सोनाली गुहा ने ममता बनर्जी को लिखी चुट्ठी, माँगी माफी
पश्चिम बंगाल कई नेताओं ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। अब चुनाव परिणाम में भाजपा को दावे के मुताबिक परिणाम नहीं मिला तो इनमें से कुछ नेताओं में छटपटाहट होने लगी है। ऐसे नेताओं में एक नाम है सोनाली गुहा अब ने ममता बनर्जी को जो चुट्ठी लिखी है, वो चर्चा में है।
सोनाली गुहा ने ममता दीदी के लिए लिखा है कि वे उनके बिना जीवित नहीं रह पाएंगी और टीएमसी छोड़कर भाजपा में जाना उनकी गलती थी, जिसके लिए वे माफी मांगती हैं। पढ़िए सोनाली गुहा की ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी की बड़ी बातें ‘मैं यह टूटे हुए दिल के साथ लिख रही हूं कि मैंने भावनाओं में बहकर किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया था और मैं वहां रहने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाई।
जिस तरह से मछली जल के बाहर नहीं रह सकती है, ठीक उसी तरह से मैं भी आपके बिना नहीं रह सकती हूं दीदी। मैं माफी मांगती हूं और अगर आप मुझे माफ नहीं करती हैं तो मैं जी नहीं पाऊंगी। मुझे वापस आने दें और अपने स्नेह की छांव में जीवन बिताने का मौका दें।
उन्होंने मेरा इस्तेमाल करने की कोशिश की और मुझे दीदी को बदनाम करने के लिए कहा, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती थी।’चिट्ठी पर अभी पार्टी या ममता बनर्जी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोनाली गुहा का कहना है कि वो घर वापसी चाहती हैं और इसके लिए ममता दीदी से मिलने के लिए तैयार है
Comments are closed.