कोरोना के 2 लाख से कम नए केस, 24 घंटे में साढ़े 3 हजार मरीजों ने तोड़ा दम

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना की दूसरी लहर में भले ही अब दैनिक संक्रमित मामले कम हो रहे हो लेकिन वैक्सीन की कमी अब बहुत बड़ी चिंता बन गया है। कोरोना के अलावा ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस के भी कई मामले में देश में दर्ज किए गए हैं। सोमवार को देश में येलो फंगस का एक मामला उत्तर प्रदेश में दर्ज किया गया। वहीं देश में 42 दिन बाद कोरोना के दैनिक मामले दो लाख से कम आए हैं। इसके अलावा रूस से कोविड मदद अभी भी जारी है।

जम्मू-कश्मीर में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू
श्रीनगर में ‘कोरोना कर्फ्यू’ के दौरान दुकानें बंद रहीं और सड़कें सुनसान दिखीं। जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में ‘कोरोना कर्फ्यू’ को 31 मई सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया गया है।

वैश्विक टेंडर में किसी कंपनी ने रुचि नहीं दिखाई- उत्तराखंड सरकार
उत्तराखंड सरकार ने कहा कि अभी तक राज्य सरकार की ओर से भेजे गए वैश्विक टेंडर को लेकर किसी कंपनी ने अपनी रुचि नहीं दिखाई है। इसलिए टेंडर को लेकर अपना जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया है।

रेमडेसिविर समेत कई मेडिकल उपकरण भारत पहुंचे
महामारी के दौरान रूस से विदेशी मदद जारी है। रूसी विमान के जरिए रेमडेसिविर समेत कई मेडिकल उपकरण भारत पहुंचे।

आंकड़ेबाजी छोड़कर ज्यादा टीके उपलब्ध करवाए स्वास्थ्य मंत्रालय: गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को टीकाकरण को लेकर आंकड़ेबाजी छोड़ कर राज्यों को अधिकाधिक टीके उपलब्ध करवाने चाहिए। इसके साथ ही गहलोत ने देश में कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकों के उत्पादन को प्राथमिकता दिए जाने का सुझाव दिया है।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर होती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के दो लाख से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के एक लाख 96 हजार 427 नए मामले आए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 3 हजार 511 लोगों ने जान गंवा दी।

ठाणे में  826 नए मामले, 52 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 826 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,10,805 हो गयी, वहीं संक्रमण से 52 और लोगों की मौत हो गई।

जम्मू: पूर्व सैनिकों का समूह प्रशासन की मदद कर रहा
पूर्व सैनिकों का एक ग्रुप कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ने में जम्मू प्रशासन की मदद कर रहे हैं। सूबेदार मेजर फरदूल सिंह ने बताया,”हम लोगों के घर-घर जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं और किसी को बुखार हुआ है तो उन्हें हम जांच करने के लिए बोलते हैं। हमारे साथ एक डॉक्टर भी हैं।”

27 दिन में दो से तीन लाख पहुंची कोरोना मृतकों की संख्या
भारत में कोरोना वायरस से पहली मौत 12 मार्च, 2020 को हुई थी। कोरोना संक्रमण ने कर्नाटक के कलबुर्गी के रहने वाले एक बुजुर्ग की जान ली थी। वहीं 2 अक्तूबर को कुल मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया था जबकि बीते 28 अप्रैल को ये दो लाख हुआ था। देश में सोमवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई। जहां एक लाख और दो लाख मौतों के बीच में 206 दिन का अंतर था। वहीं दो से तीन लाख तक पहुंचने में सिर्फ 27 दिन लगे। ये आंकड़ा बेहद चिंताजनक है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More