सूरत से बांदा जा रही बस पेड़ से टकरायी, आधा दर्जन घायल
-
श्रीनगर थाना क्षेत्र के बिलरही गांव के नजदीक घटित हुयी दुर्घटना
-
इससे पहले भी अजनर थाना क्षेत्र के पास दिल्ली जा रही बस पलटी थी
-
सूचना पर ग्रामीण व पुलिस पहुंची मौके पर घायलों को भेजा अस्पताल
महोबा 26 मई। प्राईवेट बसों की रोक के बाद भी बस का परिवहन धड़ल्ले से जारी है। पिछले दिनों दिल्ली जा रही बस भी पलट गयी थी जिसमें कई लोग घायल हुये थे, इस घटना से भी सीख नहीं मिली और बुधवार को सूरत से बांदा जा रही प्राइवेट बस श्रीनगर थाना के नजदीक बिलरही गांव के पास पेड़ से टकरा गयी जिसमें बस में सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को में एक की हालत खराब होने पर उसे मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है। बताया जाता है, कि बुधवार की दोपहर सूरत गुजरात से एक प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर बांदा जा रही थी, श्रीनगर थाना क्षेत्र के बिलरही गांव के नजदीक जैसे ही बस पहुंची चालक का सन्तुलन बिगड़ गया और बस पेड़ से टकरा गयी। बस पेड़ से टकराने पर बस में सवार यात्रियों की चीख पुकार मच गयी और ग्रामीण मौके पर आ गये तथा पुलिस भी सूचना पर पहुंच गयी ग्रामीणों की मदद से बस में मौजूद सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया जिसमें आधा दर्जन यात्रियों को गंभीर चोटे आयी है।
यह भी पढ़ें- कानपुर : पहले से 1 बीवी व 2 बच्चे होने के बावजूद हिन्दू युवक रचाने चला था दूसरी शादी, सच्चाई सामने आई तो…..
सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया यहां पप्पू यादव की हालत खराब होने पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों में फारूक की पत्नी व गोटी राम सहित सभी घायलां का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। गौरतलब हो कि शासन की रोक के बाद भी प्राइवेट बस स्वामी अपने वाहनों को सड़को पर दौड़ा रहे है, इससे पहले भी एक घटना घटित हो चुकी है, यह घटना अजनर थाना क्षेत्र के नजदीक घटित हुयी थी, इस घटना में भी बस पलट जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुये थे। एक माह नहीं बीता की एक ओर प्राइवेट बस पेड़ से टकरा जाने से आधा दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हुये है।
Comments are closed.