देश में जारी है कोरोना की मार, 24 घंटे के अंदर 3800 से ज्यादा मौतें, नए मामले फिर 2 लाख पार

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं आज कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,847 लोगों की जान चली गई है। इस बीच, देश में ब्लैक फंगस भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 24 लाख के पार
भारत में कोरोना के 2,11,298 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,73,69,093 हुई। 3,847 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,15,235 हो गई है। 2,83,135 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,46,33,951 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,19,907 है।

झारखंड में टीकों का अपव्यय सिर्फ 4.65 प्रतिशत
झारखंड सरकार ने दावा किया कि राज्य में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार की सूचना के विपरीत कोरोना वायरस टीकों की सिर्फ 4.65 प्रतिशत खुराक ही बेकार गई हैं। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर आंकड़ों में सुधार करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि राज्य सरकार के पास अब तक टीके की कुल खुराक की उपलब्धता के अनुसार, अपव्यय अनुपात केवल 4.65 प्रतिशत है।

असम में 5,699 नए मामले, 90 और लोगों की मौत
असम में कोरोना से 90 और लोगों की मौत के बाद राज्य में बुधवार तक मृतक संख्या बढ़कर 3,005 हो गई। वहीं, 5,699 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,86,870 हो गई है।

पश्चिम बंगाल में 16,225 नए मामले, 153 की मौत
पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के 16,225 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,18,203 हो गई।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, 153 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 14,827 हो गई। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 1,23,377 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है तथा 11,79,999 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

मिजोरम: 207 नए मरीज मिले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 207 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 11,143 हो गई है। इनमें से 2,817 का इलाज चल रहा है और 8,292 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गए हैं, जबकि 34 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना: नए मरीजों की संख्या बढ़ी, मौतों के आंकड़े में आई कमी
देश में बीते 24 घंटे में 2.11 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,842 की जान जा चुकी है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 27,367,935 पहुंच गई है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 315,263 हो गई है। बता दें कि एक दिन पहले यानी बुधवार की तुलना में आज कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, राहत की बात ये है कि कोविड से मरने वालों की संख्या 4 हजार से कम है।

कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव जारी, बीते 24 घंटे में मिले 2.11 लाख नए केस, 3842 की मौत
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं आज कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,842 लोगों की जान चली गई है। इस बीच, देश में ब्लैक फंगस भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More