कोरोना से बड़ी राहत, 44 दिन बाद में मिले इतने कम केस, ढाई लाख से ज्यादा लोग हुए रिकवर

आर जे न्यूज़

देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,86,163 मामले सामने आए हैं। 44 दिनों में ये सबसे कम आंकड़ा है। हालांकि मौतों का आंकड़ा अब भी 3000 के ऊपर बना हुआ है। सबसे अधिक मौत कर्नाटक में हुई है, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है।

हफ्ते में ये दूसरी बार है जब संक्रमण का आंकड़े दो लाख से कम रहा है। सोमवार को पहली बार दो लाख से कम मामले सामने आए थे। पिछली बार 13 अप्रैल को सबसे कम 1,85,295 मामले सामने आए थे।

कहां कितनी मौतें 
पिछले 24 घंटे के दौरान  कर्नाटक में सबसे अधिक 476 की मौत हुई है जबकि तमिलनाडु में 474 लोगों ने दम तोड़ा। यूपी में 188, केरल में 181, पंजाब में 178, बंगाल में 148, दिल्ली में 117 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई।

महाराष्ट्र में 21,273 नए मामले सामने
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 21,273 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 56,72,180 हो गए, जबकि 425 मरीजों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 92,225 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक 425 मौत के मामलों में से 267 मौत पिछले 48 घंटे के दौरान हुई हैं जबकि 158 मौत के मामले पिछले सप्ताह आए थे।

इसके अलावा मृतकों की संख्या में 459 का और इजाफा हुआ है। ये आंकड़े विभिन्न नगर पालिकाओं और जिलों की ओर से जारी किए जाने के बाद जोड़े गए हैं। यानी मौत के आंकड़े में बुधवार के मुकाबले कुल 884 का इजाफा हुआ है।

कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले, कुल मामले 25 लाख के पार
कर्नाटक में कोविड-19 के 24,214 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई। वहीं 476 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।  दिन में संक्रमण मुक्त होने के बाद 31,459 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली, जो कि नए मामलों से ज्यादा है।

नए मामलों में से सबसे ज्यादा 5,949 मामले बेंगलुरु अर्बन से सामने आए हैं। यहां दिन में 6,643 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और 273 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई।

तमिलनाडु में कोविड-19 के 33,361 नए मामले सामने आए, 474 लोगों की मौत

तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 33,361 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.78 लाख हो गई। वहीं, संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 474 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 22,289 हो गई।

चेन्नई में संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और यहां बृहस्पतिवार को 2,779 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,93,881 हो गई। वहीं इस शहर में अब तक 6,723 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश में 21,385 नए मामले, 104 लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 21,385 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,43,577 हो गई। राज्य में नए मामलों की संख्या संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की तुलना में लगातार कम हो रही है।

पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 104 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। राज्य में अब 1,86,782 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 14,46,244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 10,531 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बिहार में कोविड-19 के 2568 नए मामले, 98 लोगों की मौत
बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2568 नए मामले आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गई।  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढकर 4943 हो गई।

विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है। इनमें से 6,67,507 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 5015 मरीज स्वस्थ हो गए। संक्रमण के सबसे ज्यादा 369 मामले पटना से आए हैं।

झारखंड में कोविड-19 के 977 मामले, 19 लोगों की मौत
झारखंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 977 नए मामले आए तथा 19 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 4910 लोगों की मौत हुई है और संक्रमितों की कुल संख्या 3,34,035 हो गई है। पिछले चौबीस घंटों में सिर्फ दो जिलों रांची और पूर्वी सिंहभूम में ही 100 से अधिक मामले आए।

पिछले 24 घंटे में रांची से 120, पूर्वी सिंहभूम में 160 तथा धनबाद में 73 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस दौरान रांची में सात लोगों की मौत हो गयी और पूर्वी सिंहभूम में पांच लोगों की मौत हो गई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More