मजदूरी करने नहीं गया तो दबंगों ने गर्भवती पत्नी को पीटा और गांव से बाहर निकालने को कहा

छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से दलितों की पिटाई की खबर आ रही है. यहां दबंगों ने घर में घुसकर न केवल गर्भवती महिला और उनकी बुजुर्ग सास को मारा, बल्कि परिवार को गांव से ही भागने पर मजबूर कर दिया. इसकी वजह दबंगों के लिए मजदूरी न करना बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मामला राजनगर थानांतर्गत ग्राम बन्दरगढ़ का है. दलित परिवार के पड़ोसी बंदिया अहिरवार ने बताया कि पीड़ित दलित महिला का पति गांव में ही मजदूरी करता है. आरोपियों ने मजदूरी के लिए उसे अपने पास बुलाया था, लेकिन वह नहीं गया. इससे दबंग भड़क गए और अंजाम भुगतने की धमकी दी. दबंगों ने उससे कहा कि अब वे उसे गांव में मजदूरी नहीं करने देंगे.

जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद दबंग उसे मारने के लिए ढूंढ़ने लगे. इसके डर से पीड़ित कहीं छुप गया. इस बात से नाराज दबंग उसके घर पहुंच गए और उसकी गर्भवती पत्नी को परिवार के ही सामने ही पीटने लगे. इस बीच जब महिला की बूढ़ी सास ने उनको रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई.

जानकारी के मुताबिक, दबंगों ने महिलाओं को पुलिस में रिपोर्ट न करने की धमकी दी और उनके घर के बाहर पहरेदार बैठा दिए. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. गांव का कोई भी शख्स कुछ भी बताने को तैयार नहीं. इधर, मामला की जानकारी लगते ही राजनगर थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने पुलिस भेजकर पीड़ित महिला को थाने पर बुला लिया. उसके समझाइश दी और उसकी शिकायत पर दबंगों के खिलाफ हरिजन एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More