कोरोना की दूसरी लहर के चलते बीते 24 घंटे में 1.65 लाख मामले आए सामने, जबकि 3460 मरीजों की गई जान, जाने अन्य राज्यों का हाल

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की पीक अब जा चुकी है और दैनिक संक्रमित मामले भी काफी कम आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.65 लाख मामले दर्ज हुए, जबकि 3460 मरीजों की जान गई। कोरोना के दैनिक मामलों में भले ही गिरावट हो लेकिन मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

वहीं दिल्ली सरकार ने अभी सात जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है लेकिन कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रिरियों में लोगों के काम करने को अनुमति मिल गई है। बता दें कि देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बीते 24 घंटे में 30,35,749 लोगों की लगी वैक्सीन
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 30,35,749 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 21,20,66,614 हुआ।

केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का तंज
राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी और केंद्र सरकार पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कोरोना से लड़ने के लिए चाहिए- सही नीयत, नीति, निश्चय। महीने में एक बार निरर्थक बात नहीं!

46 दिन में आद कोरोना वायरस के सबसे कम मामले आए सामने- स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 46 दिन में आज कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले आए हैं। आज देश में लगातार 17वें दिन कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हुई हैं।

बीते 24 घंटे में 20,63,839 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक बीते 24 घंटे में भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,63,839 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,31,83,748 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बीते 24 घंटे में 1.65 लाख मामले हुए दर्ज
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अभी भी जारी है, हालांकि दैनिक मामलों में गिरावट लगातार दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.65 लाख मामले सामने आए, जबकि 3460 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 21,14,508 हो गई है।

ठाणे में कोविड-19 के 695 नए मामले, 52 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,15,091 हो गयी, वहीं संक्रमण से 52 मरीजों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि शनिवार को सामने आये नए मामलों के अलावा संक्रमण से 52 और लोगों की जान गयी है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 9,163 हो गयी है।

जम्मू-कश्मीर: राजौरी जिले में घर-घर जाकर लोगों का वैक्सीनेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के मंझाकोट में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहाड़ी इलाकों में घर-घर में जाकर लोगों का वैक्सीनेशन कर रही है। पीएचसी मंझाकोट की मेडिकल ऑफिसर डॉ.यासमीन चौधरी ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में जहां सड़क भी नहीं है, वहां आशा वर्कर खुद जाकर वैक्सीनेशन करवाती हैं।

पिछले चार महीने से एक भी सीरो सर्वे नहीं हुआ
मौजूदा समय में बीते चार माह से देश में एक भी सीरो सर्वे नहीं हुआ है जबकि उससे पहले नौ माह में तीन-तीन बार सीरो सर्वे किया गया। इस सर्वे के दौरान गांव-गांव जाकर लोगों के रक्त नमूने लेकर जांच की गई तो कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी का पता चला। वहीं आंकड़ों के अनुसार, इसी साल एक मार्च से अब तक देश में एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जबकि जनवरी 2020 से 28 फरवरी 2021 तक 1.11 करोड़ मामले थे और 1.57 लाख लोगों की मौत हुई थी।

इन राज्यों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ी
कोरोना महामारी के प्रकोप से पूरा देश प्रभावित है। तेजी से हो रहे इस घातक वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों ने अपने यहां पूर्ण लॉकडाउन लागू कर रखा है। केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और गोवा ने मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद लॉकडाउन या अन्य पाबंदियां सोमवार (31 मई) से अगले एक हफ्ते से लेकर एक पखवाड़े तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसके अलावा दिल्ली, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में लोगों को पाबंदियों में ढील देने का फैसला किया गया है।

दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 78 फीसदी बेड खाली हैं
राजधानी में दैनिक संक्रमितों में कमी आने के साथ ही अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या कम होने लगी है। इस समय दिल्ली के कोविड अस्पतालों में 78 फीसदी बेड खाली हैं। करीब दो माह बाद हालात इतने सुधरे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि वायरस का प्रसार अब थम गया है। जरूरी है कि लोग अब लापरवाही न बरतें और सभी सावधानियों का पालन करते रहें।

पिथौरागढ़: राहत सामग्री बांटने से पहले एनजीओ, संस्थान को लेनी होगी अनुमति
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के धारचूला में एसडीएम एके शुक्ला ने एक निर्देश जारी किया है कि अगर कोई भी एनजीओ, व्यक्ति या संस्थान कोविड से संबंधित राहत सामग्री बांटेगा तो उसे पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें शिकायतें मिली हैं कि कुछ गांवों में कम गुणवत्ता वाली और इस्तेमाल की गई दवाओं को बांटा गया है।

मिजोरम में बीते 24 घंटे मेें 329 नए मामले आए सामने
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 329 नए मामले आए और एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 11,988 है जिसमें 3,089 सक्रिय मामले, 8,863 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 36 मौतें शामिल हैं।

अमेरिका से भारत पहुंची ब्लैक फंगस की दवा
अमेरिका से वैश्विक मदद के तौर पर ब्लैक फंगस दवा की एक और खेप भारत पहुंची। अमेरिका में भारतीय राजदूत तजिंदर सिंह संधू ने इसकी जानकारी दी और बताया कि भारत में पहले से दो लाख खुराकें अबतक आ चुकी हैं।

दैनिक मामलों में गिरावट जारी, बीते 24 घंटे में 1.65 लाख नए मामले दर्ज, 3460 मौतें
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की पीक अब जा चुकी है और दैनिक संक्रमित मामले भी काफी कम आ रहे हैं। हालांकि कोरोना से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा अभी भी तीन हजार के ऊपर बना हुआ है। वहीं दिल्ली में दूसरी लहर के दौरान पहली बार मामले 1000 से नीचे आए हैं। दिल्ली सरकार ने अभी सात जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है |

लेकिन कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रिरियों में लोगों के काम करने को अनुमति मिल गई है। इसके अलावा ब्लैक फंगस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है और महामारी घोषित करते ही इसकी दवा की कालाबाजारी शुरू हो गई है। बता दें कि देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Also read-पढ़े आज का राशिफल 30 मई 2021

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More