आर्थिक तंगी के चलते परिवार की तीन महिलाओं ने जहर खाकर की आत्महत्या

आर जे न्यूज़

मालेरकोटला में आर्थिक तंगी के चलते एक परिवार की तीन महिलाओं ने जहरीली वस्तु निगलकर आत्महत्या कर ली। घटना गांव कुठाला की है। पुलिस ने करीबी रिश्तेदार के बयान पर कार्रवाई की है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।

जगमेल सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बहन 65 वर्षीय हरमेल कौर के सिर पर काफी कर्ज था, जिसे लौटाने में वह असमर्थ थी। हरमेल कौर का पति पूर्व सैनिक था जिसकी करीब ढाई साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी।

आर्थिक तंगी के कारण हरमेल कौर (65), उसकी बेटी सुखविंदर कौर (43) पत्नी स्वर्गीय गुरप्रीत सिंह और अमनजोत कौर (19) पुत्री गुरप्रीत सिंह ने जहर निगलकर खुदकुशी कर ली। अमनजोत कौर ने विदेश में पढ़ाई करने के लिए पिछले महीने ही आईलेट्स की थी। मृतकों की नजदीकी रिश्तेदार रणजीत कौर ने बताया कि घर में कुल छह सदस्य रहते थे, जिनमें मृतका सुखविंदर कौर और उसके तीन बच्चे, सास और उसकी अपनी मां शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जब पड़ोसी का लड़का पशुओं को चारा डालने के लिए उनके घर गया तो घर का दरवाजा खटखटाया। अंदर से किसी की आवाज न आने पर उसने जब खिड़की से देखा तो तीनों मृत हालत में पड़ी थीं। उसके शोर मचाने पर गांव वासी इकट्ठा हो गए। तुरंत थाना संदौड़ पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रमुख यादविंदर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

एएसआई हरजिंदर सिंह ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया। पुलिस ने जगमेल सिंह के बयान के आधार पर कार्रवाई की है। मृतका सुखविंदर कौर अपने पीछे 14 वर्षीय बेटी तरणजोत कौर और 12 वर्षीय बेटा आदर्शजोत सिंह, बुजुर्ग सास कुलजीत कौर को छोड़ गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More