कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन कम होता नजर आ रहा है, बीते 24 घंटो में 1. 52 लाख से ज्यादा मामले आए सामने, जबकि 3128 लोगों की हुई मौत

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम अब कम होता नजर आ रहा है लेकिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की वजह से अबतक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं महामारी के साथ ब्लैक फंगस का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.52 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 3128 के करीब मरीजों की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में 16,83,135 लोगों का हुआ टेस्ट- आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,83,135 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 34,48,66,883 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 91.60 फीसदी हुई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 91.60% हो गई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 9.04% और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.07% है जो लगातार 7 दिनों से 10% से कम है।

बीते 24 घंटे में सामने आए 1.52 लाख से ज्यादा मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए, जबकि 3128 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे अपना दम तोड़ा है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में देश में 2,38,022 मरीजों ने कोरोना को हराकर घर वापसी की है। मौजूदा समय में सक्रिय मामलों की संख्या 20,26,092 है।

यूपी: प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 1000 के करीब
कोरोना वायरस के खतरों के बीच उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस भी कहर बरपा रहा है। अब तक मरीजों की संख्या एक हजार के करीब पहुंच गई है। 54 मरीजों की आंखें निकालनी पड़ी हैं, जबकि 80 लोगों ने जान गंवा दी है। दावों के विपरीत हकीकत यह है कि अब तक इसका मुकम्मल इलाज ठीक से शुरू नहीं हो सका है।

यूपी: बलरामपुर में नदी में कोविड मृतक के शव को फेंकते दिखाई दिए दो लोग, जांच शुरू
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग एक कोविड मृतक के शव को नदी में फेंक रहे हैं। बलरामपुर के सीएमओ ने इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत कोरोना मरीज के शव को परिवार को सौंपना जरूरी है। इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कर दी गई है और जांच जारी है।

छत्तीसगढ़: बीते 24 घंटे में सामने आए 1655 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,655 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,521 लोग डिस्चार्ज हुए और 37 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

मिजोरम: बीते 24 घंटे में 99 लोग संक्रमित
बीते 24 घंटे में मिजोरम में 99 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और दो लोगों की मौत हो गई। मिजोरम में मौजूदा समय में तीन हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं।

बिहार में एक हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन
बिहार में एक हफ्ता और लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है। बिहार में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में आज फैसला हो सकता है। बता दें कि राज्य में एक जून यानी कल लॉकडाउन समाप्त हो रहा है। वहीं कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को और बढ़ाया जा सकता है।

बीते 24 घंटे में डेढ़ लाख के करीब आए दैनिक मामले, 3128 मरीजों ने गंवाई जान
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम अब कम होता नजर आ रहा है लेकिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की वजह से अबतक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं महामारी के साथ ब्लैक फंगस का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है।

हालांकि इसकी दवा की भी कालाबाजारी की कई खबरें सामने आई हैं। लगातार 46 दिन से कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है और पिछले कुछ दिनों से दैनिक मामले दो लाख से भी कम आ रहे हैं। हालांकि वैक्सीनेशन अभियान में भी हल्की गिरावट देखी गई और कई राज्यों में 18+ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगानी बंद कर दी गई है।

Also read-पढ़े आज का राशिफल 31 मई 2021

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More