कर्नाटक में 24 घंटों में मिले ब्लैक फंगस के 1,250 केस, कोरोना मामलों में भी दूसरे नंबर पर, जाने अन्य राज्यों का हाल

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कोहराम अब कम होता नजर आ रहा है लेकिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना की वजह से अबतक तीन लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं महामारी के साथ ब्लैक फंगस का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.52 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 3128 के करीब मरीजों की मौत हुई है। इधर पंजाब के लुधियाना में सब्जी बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

हिमाचल प्रदेश के लिए जेपी नड्डा ने कोविड की राहत सामग्री की दिखाई हरी झंडी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के लिए कोविड राहत सामग्री को झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे।

केंद्र ने वैक्सीनेशन के लिए 35000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं- हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि ऐसा कहा जा रहा है 20,000 करोड़ रुपये महामारी के दौरान खर्च कर रहे हैं ये वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लगाइए। केंद्र ने वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ आवंटित किया है। वैक्सीनेशन के लिए पैसे की कमी नहीं है, पर्याप्त पैसा है। वैक्सीन की उपलब्धता दूसरी बात है।

लक्षद्वीप में सात दिन और बढ़ा लॉकडाउन
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए लक्षद्वीप में लॉकडाउन की अवधि को सात दिन और बढ़ा दिया गया है।

बंगाल में एलजीबीटी समुदाय के 400 लोगों को लगी वैक्सीन
पश्चिम बंगाल में एलजीबीटीक्यू समुदाय के 400 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग गई है।

आंध्र प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 जून तक बढ़ाया गया
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 जून तक बढ़ाया गया।

टिहरी के एक अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया दौरा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी के एक अस्पताल का दौरा किया। यहां 450 बिस्तरों वाले एक अस्पताल में कोविड मरीजों से बात की।

कर्नाटक में ब्लैक फंगस के मामले बढ़े
कर्नाटक में बीते 24 घंटे में ब्लैक फंगस के 1250 मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में ब्लैक फंगस के साथ साथ कोरोना का कहर भी बढ़ रहा है।

सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर किया हमला
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आजाद भारत के 70 साल के इतिहास में जब भी यूनिवर्सल वैक्सीनेशन हुआ है वो केंद्र सरकार ने ही किया है। पहली बार हमने देखा कि वैक्सीनेशन राज्य सरकारों पर डाल दिया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More