ममता बनर्जी का केंद्र सरकार को नहले पर दहला
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान ‘यास’ के असर को लेकर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक में सीएम ममता बनर्जी के देर से पहुंचने पर उठे विवाद के फौरन बाद केंद्र की नाराजगी का शिकार हुए राज्य के मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने आज समय से पहले नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया। अलपन के इस ऐलान के साथ ही सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें अपना मुख्य सलाहकार बनाने का ऐलान कर सबको चौंका दिया।
गौरतलब है कि केंद्र द्वारा बंगाल से तबादले के बाद अलपन को मंगलवार को दिल्ली रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन एक दिन पहले ही उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया। अलपन बंदोपाध्याय मंगलवार से मुख्य सलाहकार के तौर पर काम शुरू करेंगे। वहीं, उनकी जगह मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारी हरिकृष्ण द्विवेदी को सौंपी गई है।
ममता बनर्जी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोविड की स्थिति को देखते हुए अलपन बंदोपाध्याय को तीन महीने का विस्तार देने की अनुमति के लिए 10 मई को पत्र लिखा था। लेकिन उस पर सकारात्मक जवाब नहीं मिला। ममता ने कहा कि इसके बाद कलाईकुंडा में जो कुछ हुआ उसके बारे में आप सभी जानते हैं। ममता ने कहा कि केंद्र हिटलर और स्टालिन की तरह बर्ताव कर रहा है।
हालांकि, ममता बनर्जी के इस दांव के बाद केंद्र सरकार द्वारा अलपन बंदोपाध्याय के खिलाफ जल्द बड़ी कार्रवाई करने की चर्चा है। खबर है कि रिटायर होने के बाद भी अलपन पर कार्रवाई की तैयारी है, जिसमें उन्हें कि चार्जशीट दी जाएगी। उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू किये जाने की संभावना है।
I've visited (Cyclone Yaas affected) Digha, Chief Secretary Alapan Bandyopadhyay has a responsibility here. Fishermen's compensation needs to be thought of: West Bengal CM Mamata Banerjee said during review meeting on CycloneYass, #COVID
Chief Secretary present in the meeting pic.twitter.com/PsbVEDnTCk
— ANI (@ANI) May 31, 2021
Comments are closed.