हाय महंगाई : कोरोना काल में देश में रिटेल फ्यूल के दाम तोड़ रहे रिकॉर्ड

पेट्रोल-डीजल का रेट: देश में रिटेल फ्यूल के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. मंगलवार यानी 1 जून, 2021 को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की गई है. बीते 15 मई से लगातार एक दिन के अंतराल पर दाम बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन आज लगातार दूसरा दिन है, जब दाम बढ़े हैं. आज पेट्रोल की कीमत में जहां प्रति लीटर 27 पैसे बढ़े हैं, वहीं डीजल की कीमत भी प्रति लीटर पर 23 पैसे बढ़ गई है. देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है और राजधानी दिल्ली में 94 के पार चल रहा है. डीजल भी लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है |

Hi Inflation: Records breaking retail fuel prices in the country during the Corona period

2 दिनों में कितना महंगा हुआ तेल 

दो दिनों की बढ़ोतरी में ही पेट्रोल 56 पैसे महंगा हो गया है. सोमवार को पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 29 पैसे बढ़ाए गए थे. वहीं डीजल में आज की बढ़ोतरी के साथ ये फ्यूल भी दो दिनों में 49 पैसे महंगा हो गया है. कल डीजल 26 पैसे महंगा हुआ था |

मई में कितने बढ़ गए दाम

बता दें कि मई महीने में कुल 16 तेल के दाम बढ़ाए गए. 2 मई को पांच राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 4 मई से तेल के दामों में बढ़ोतरी होनी शुरू हुई. इसके पहले लगभग दो महीनों तक तेल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, जबकि अप्रैल में रुक-रुककर कटौती ही हुई थी |

लेकिन 4 मई के बाद से दामों में आग लग गई. मई में रुक-रुककर की गई वृद्धि से पेट्रोल 4.17 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. वहीं डीजल के दामों में 4.60 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है |

क्या हैं आज के रेट

उत्तर प्रदेश –

पेट्रोल : 91.88 रुपए प्रति लीटर

डीजल : 85.83 रुपए प्रति लीटर

मुंबई-

पेट्रोल: 100.72 रुपए प्रति लीटर

डीजल: 92.69 रुपए प्रति लीटर

दिल्ली-

पेट्रोल:  94.49 रुपए प्रति लीटर

डीजल:  85.38 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई-

पेट्रोल : 95.99 रुपए प्रति लीटर

डीजल : 90.12 रुपए प्रति लीटर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More