बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गई एकलौते बेटे की जान

आर जे न्यूज़

फर्रुखाबाद  | बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण छात्र निगम शाक्य की मौत से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मालूम हो कि थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला दीवान मुबारक उत्तर (बीबीगंज) निवासी पूरवेंद्र शाक्य उर्फ कुक्कू का 18 वर्ष का इकलौता पुत्र था। निगम सुबह करीब 9 बजे छत के लेंटर पर पानी डाल रहा था तभी छत से निकली 11000 वोल्टेज की लाइन से करंट लगने से निगम की तुरन्त ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुस्साए परिजन व मोहल्ले वाले निगम के शव को ठिलिया से मोहल्ला बीबीगंज ले गए तथा शव को सड़क पर रखकर तीन जगह जाम लगा दिया। आवागमन रोकने के लिए बांस की बल्ली लगाई गई। गुस्साए लोगों ने घटना के विरोध में सैकड़ों स्त्री-पुरुष बच्चे सड़क पर जमा हो गए। निगम के शव पर उसकी मां अनीता देवी आदि परिवार की महिलाएं बुरी तरह बिलखती रहीं ।

मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, चौकी इंचार्ज सुनील कुमार यादव, अमित कुमार शर्मा, मीनेश पचौरी आदि पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा ने निगम शाक्य के घर जाकर बिजली की जानलेवा विद्युत लाइन को भी देखा। पुलिस मोहल्ले वालों को जाम खोलने के लिए समझाती रही लेकिन मोहल्ले बाले बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़ गये। पुलिस की सूचना पर जे.ई. अमित शर्मा मौके पर पहुंचे।

मोहल्ले वालों ने सामूहिक रूप से शिकायती पत्र लिखा। जिस पर राम कुमार शुक्ला, कन्हैया राठौर, रंजीत, मुन्नालाल आदि कई लोगों ने हस्ताक्षर किए। जे.ई. अमित शर्मा को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि बिजली विभाग की लापरवाही से निगम शाक्य की मौत हुई है। जे.ई. अमित शर्मा से 10 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। अमित शर्मा ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये दिलवाने का भरोषा दिया है।

मूल रूप से ग्राम चौरसिया मझोला निवासी पुरवेन्द्र शाक्य कई वर्षों से जम्मू की गद्दा फैक्टरी में सुपरवाइजर पद पर नौकरी करते हैं । पुरवेन्द्र का इकलौता पुत्र निगम शाक्य खंदिया स्थित बाबू सिंह महाविद्यालय में बी.ए. तृतीय वर्ष का छात्र था। निगम की 16 वर्षीय बहन रीतू है। बताया गया कि मोहल्ले वालों ने छतों से निकली लाइन को हटवाने के लिए तहसील दिवस में अनेकों शिकायतें की थीं। बिजली विभाग की लापरवाही देखिए कि कई शिकायतों के बाद भी छतों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन आज तक नहीं हटाई। जिसका परिणाम ये निकला कि परिवार एकलौता चिराग विद्युत विभाग की भेंट चढ़ गया।

कानपुर मण्डल ब्यूरो से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More