भाजपा के मंत्रियों का संगठन मंत्री बीएल संतोष को जवाब-सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठन और सरकार को दुरुस्त करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का दौरा काफी अहम साबित होने वाला है। दो दिनों तक संगठन और सरकार के कामकाज का फीडबैक संगठन मंत्री ने लिया।

सूत्रों के मुताबिक, पिछले चार साल में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सरकार के मंत्रियों के बीच में ही दो फाड़ हो गया है। कई मंत्रियों ने खुलकर सरकार के कामकाज के तरीकों पर सवाल उठाए हैं। मंत्रियों ने साफ लहजे में कहा कि यदि समय रहते कोई कदम नहीं उठाया तो इसका खामियाजा भी उठाना पड़ सकता है।

मंत्रियों ने कहा- दूसरी लहर में सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी

भाजपा सूत्रों की मानें तो बीएल संतोष के साथ बैठक के दौरान मंत्रियों ने सरकार के काम करने के तरीकों पर नाराजगी जाहिर की। कानून मंत्री ब्रजेश पाठक और मुकुट बिहारी वर्मा समेत पांच से अधिक मंत्रियों ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान सरकार आम जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। ब्रजेश पाठक के इस बात का समर्थन कई अन्य मंत्रियों ने भी किया। कहा की जब महामारी के समय जनता को सरकार की सबसे ज्यादा जरूरत थी उसी समय हम फेल साबित हुए।

संतोष ने मंत्रियों की नाराजगी को लेकर हालांकि, फटकार लगाई और कहा की यह समय मतभेदों का नहीं है, मिलजुल कर काम करने का है। सूत्रों के अनुसार संतोष ने मंत्रियों को आश्वासन दिया की, उनकी बात ऊपर तक पहुंचाई जाएगी ।

संघ का एक धड़ा भी सरकार से नाराज

सूत्रों की मानें तो मंत्रियों के साथ ही संघ के एक धड़े ने भी सरकार और बड़े अधिकारियों के काम पर नाराजगी जताई और कहा की समय रहते सरकार ने अपने काम करने के तरीकों को नहीं बदला तो आने वाले समय में पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

स्वतंत्र देव के सिर फूट सकता है पंचायत चुनाव में हार का ठीकरा
सरकार के साथ ही संतोष ने संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की। यूपी पंचायत चुनाव में मिली हार से भाजपा का शीर्ष नेतृत्व काफी नाराज है। चुनाव में हार के बाद जनता के बीच पार्टी को लेकर काफी गलत संदेश गया है।

पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी की बढ़त ने भाजपा की चुनावी तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। पार्टी के पदाधिकारी बताते हैं की जिला और क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में पार्टी पूरा जोर लगाएगी ताकि पंचायत चुनाव में मिली हार की भरपाई की जा सके।

भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे संतोष

भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष संगठन और सरकार की समीक्षा के बाद मिले इनपुट्स को लेकर दिल्ली चले गए हैं। वो अपनी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेंगे। उसके बाद ये रिपोर्ट पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ साझा की जाएगी। शीर्ष नेतृत्व की बैठक के बाद ये तय होगा की विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन और सरकार की रूपरेखा क्या होगी।

संगठन मंत्री ने UP में सरकार और संगठन से पूछे थे 10 सवाल-

1. इस वक्त चुनाव हुआ तो नतीजे क्या होंगे?

2. सरकार और संगठन के साथ कैसा समन्वय है ?

3. प्रदेश में संगठन कैसा काम कर रहा है?

4. आपका अपने क्षेत्र के सांसद और विधायकों के साथ कैसा तालमेल है? विधायकों की सरकार से नाराजगी की वजह क्या है?

5. सरकार और संगठन से कार्यकर्ताओं की क्या नाराजगी है?

6. 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आप की क्या तैयारी है?

7. संगठन के कार्यक्रमों में आपकी क्या सहभागिता रही है?

8. जिस विभाग की जिम्मेदारी है उसमें क्या समस्या आती हैं ?

9. पंचायत चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजह क्या मानते है?

10. कोरोना संक्रमण की वजह से जो नकारात्मकता फैली है, उसे कैसे कम किया जा सकता है? जनता की सरकार से क्या उम्मीदें है?

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More