विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन ने कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा .एस पी. मयंक अवस्थी के साथ जागृति पार्क में किया पौधारोपण 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागृति पार्क में मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन समाज सेवी संस्था की चेयरपर्सन समाज सेवी मंजूषा गौतम ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कटनी कलेक्टर महोदय  प्रियंक मिश्रा जी और कटनी एस.पी.मयंक अवस्थी जी के मार्गदर्शन में मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन के द्वारा पौधारोपण किया गया।

इसमें जागृति पार्क में पीपल, नीम,तुलसी, बरगद, आवंला, आदि आक्सीजन देने वाले पौधों के अलावा भी फल दार, छायादार, और औषधीय पौधों को भी लगाया गया। जिसमें कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा जी जिलाध्यक्ष महोदय, कटनी एस.पी.मयंक अवस्थी जी पुलिस अधीक्षक, सी.एस.पी.शशिकांत शुकला जी, माधव नगर थाना प्रभारी संजय दुबे जी, डॉ. राजैन्द्र गुप्ता जी, एडवोकेट मंजूषा गौतम ,डॉ.उमा निगम,वन्दना गुप्ता,हर्षा बत्रा,अनिल वाटवे,सुववाराव ,वी•के•गुप्ता,आर हरचनदानी,जाकिर भाई,निरंजन पंजवानी,मोन बजाज जी,लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अनिल नेमा,कपूर सोनी,संतोष जैन,अतुल जैन,नरेंद्र चौरसिया,यादव बंधु ,विनय मिश्रा, योगेश,मिश्रा,मंजूषा गौतम, जी,सतीश,पिल्लई,संजय पिततलेसंजय सोनी,उपस्थित रहे।

डॉ. पूनम बजाज जी, डॉ. वाटवे जी, जाकिर हुसेन जी राजैन्द्र गौतम जी श्याम पाहूजा, अजीत चौहान, रूप आडवानी, जूनियर समा्ट गौतम,लिटल जूनियर विराट गौतम के द्वारा पौधारोपण कर उनको संरक्षण करने का संकल्प लिया गया। राष्ट्रीय सम्मान और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुकी अधिवक्ता मंजूषा गौतम ने बताया कि मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन सामाजिक संस्था के द्वारा इस बार विश्व पर्यावरण दिवस को साप्ताहिक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है ।

शहर में अलग-अलग जगहों पर अलग अलग दिन पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाना निशचित किया गया है। मंजूषा गौतम ने बताया कि हमारी संस्था लगातार विश्व पर्यावरण दिवस को एक सप्ताह तक पर्यावरण उत्सव के रूप में बहुत धूमधाम से मना रही हैं। मुस्कान संस्था दा्रा जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। मंजूषा गौतम दिव्यांग पीपल,नीम, तुलसी का पौधा लगाने का अभियान लगातार पूरे देश में जोरों से चला रही हैं और सभी से निवेदन भी कर रही हैं कि उनके इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।

मार्गदर्शक राजैन्द्र गौतम और संस्था के सदस्यों के द्वारा हर पांच सौ मीटर पर पीपल का पौधा लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ताकि आक्सीजन बैंक हर 500 मीटर पर बन सकें । और लोगों को आक्सीजन मिल सके। क्योंकि पीपल का वृक्ष जो 24 घंटे आक्सीजन देता है। हम सभी ने कोराना महामारी में आक्सीजन की कीमत को पहचाना है । मुस्कान संस्था के सदस्यों ने मिलकर जागृति पार्क में सभी जगह में पौधारोपण किया गया। पदाधिकारियों ने समाज सेवी मंजूषा गौतम के इस अभियान की तारीफ की और मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन के सदस्यों के कार्यो की सराहना करते हुए सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं बधाइयां दी ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More