अलीगढ़ शराब कांड : एक लाख का इनामी आरोपी ऋषि गिरफ्तार, अबतक 108 की गई है जान

आर जे न्यूज़ 

अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को ही मुख्य आरोपी ऋषि पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख की गई थी। ऋषि को बुलंदशहर बॉर्डर से स्कार्पियो समेत गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

आपको बता दें कि ऋषि शर्मा की पत्नी, बेटा, दो भाई और भांजे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने 6 राज्यों में आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी थी। एसएसपी लगातार टीमों की मॉनिटरिंग कर रहे थे।

मुखबिर की सटीक सूचना पर बुलंदशहर बॉर्डर से चैकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। स्कार्पियो गाड़ी नं0- यूपी-81 बीटी-2169 से 540 खाली पव्वे देशी शराब, 279 ढक्कन लाल रंग, 75 ढक्कन महरूम रंग, 667 ढक्कन सील, 240 रैपर जिनपर गुड ईवनिंग देशी शराब और 500 बार कोड बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने लगभग 500 से ज्यादा नंबरों की कॉल डिटेल खंगाली। इसकी 100 से ज्यादा रिश्तेदारों के यहां रेकी करके जानकारी जुटाई। विभिन्न जनपदों में अपने 100 से ज्यादा मुखबिरों को एक्टीवेट किया।

भागने के रास्तों के सीसीटीवी खंगाले। इसके पुराने जितने भी मित्र व सहयोगी हैं उन सभी से सघन पूछताछ की गई। इसके बाद सटीक सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

मुख्य अभियुक्त ऋषि शर्मा पर एडीजी जोन द्वारा एसएसपी अलीगढ़ के अनुरोध पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार करने वाली टीम ही ईनाम की हकदार है।

वहीं, जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। नौवें दिन शनिवार तक अकराबाद के ईंट-भट्ठा के तीन मजदूरों के साथ ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया। जनपद में अब तक 108 लोग इस कांड की भेंट चढ़ चुके हैं। अभी तक जहरीली शराब का नहरों की पटरियों और अन्य स्थानों से मिलना जारी है। बीती 28 मई से ये मामला जनपद के साथ प्रदेश और देश में छाया हुआ है।

इधर, पुलिस ने शराब माफिया अनिल चौधरी के साले एवं 25 हजार के इनामी नीरज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, शराब में मिलावट का सामान देने वाले दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन तीनों से पूछताछ हो रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More