संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
आर जे न्यूज़
खुटार। थाना क्षेत्र के गांव नरौठा हंसराम के पास एक पेड़ के सहारे एक युवक का शव लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा ग्रामीणों ने मृतक युवक की शिनाख्त अमित वर्मा पुत्र धर्मेंद्र कुमार निवासी ग्राम बेला के रूप में की। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को सूचना दी।
उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता धर्मेंद्र कुमार ने मृतक युवक के साढू एवं उसके सहयोगियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी। मृतक अमित कुमार करीब दस वर्षों से थाना बंडा क्षेत्र के गांव बसंतापुर में अपनी ससुराल में रहता था। कल वह अपने घर अपने साढू के यहां जाने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.