देश में 60 दिनों में संबसे कम केस, बीते 24 घंटों में एक लाख से ज्यादा मामले आए सामने, जबकि 2427 मरीजों की हुई मौत

आर जे न्यूज़

देश के कई हिस्सों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार यानी आज से अनलॉक 2.0 शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलेंगी और निजी और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के आने की इजाजत है। वहीं सोमवार को देश में कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 2427 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इधर कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन पर खासा जोर दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना वैक्सीन  की किल्लत की वजह से कई जगहों पर 18+ वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी गई है।

बीते 24 घंटे में 13,90,916 लोगों को लगी वैक्सीन
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,90,916 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,27,86,482 हुआ।

बीते 24 घंटे में एक लाख छह सौ मामले हुए दर्ज, 2427 मरीजों की मौत
भारत में कोरोना के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हुई। 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है। 1,74,399 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,71,59,180 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,01,609 है।

बीते 24 घंटे में 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए- आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी किभारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,87,589 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,63,34,111 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोवैक्सीन से ज्यादा एंटीबॉडी बनाती हैं कोविशील्ड
फंगस और टीके को लेकर देश में पहली बार दो अलग-अलग अध्ययन सामने आए हैं। इनमें से 12 राज्यों के 19 अस्पतालों में हुए एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि जहां कोविशील्ड टीका लेने वालों में कोवाक्सिन लेने वालों की तुलना में एंटीबॉडी का स्तर अधिक मिला।

दिल्ली में मेट्रो चलनी शुरू, अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की तस्वीर
राजधानी में आज से 50% बैठने की क्षमता के साथ मेट्रो चलनी शुरू हो गई है। तस्वीरें अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की हैं। दिल्ली में आज से ऑड-ईवन के हिसाब से सुबह 10 बजे से बाज़ार खुल जाएंगे। तस्वीरें करोल बाग की हैं।

दिल्ली में चलने लगी मेट्रो
करीब डेढ़ महीने बाद दिल्ली मेट्रो एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगी है। अनलॉक-2 के तहत दिल्ली सरकार ने 50 फीसदी क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया है।

मिजोरम: बीते 24 घंटे में सामने आए 113 नए केस
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 113 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,679 है जिसमें 3,279 सक्रिय मामले, 10,345 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 55 मौतें शामिल हैं।

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के औरैया इकाई अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव और 200 अन्य के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत शनिवार को दर्ज मामले में पुलिस ने 24 कारों को जब्त किया है और 34 लोगों को हिरासत में लिया है। इनपर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और जुलूस निकालने का आरोप है।

दो माह बाद मिले सबसे कम नए केस, 24 घंटे में 1.01 लाख नए कोरोना मरीज, 2427 की गई जान
देश के कई हिस्सों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार यानी आज से अनलॉक 2.0 शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलेंगी और निजी और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के आने की इजाजत है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा अब भले ही कम हो गया हो लेकिन संक्रमण बढ़ती भीड़ होने की वजह से दोबारा फैल सकता है।

इधर कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन पर खासा जोर दिया जा रहा है। हालांकि कोरोना वैक्सीन  की किल्लत की वजह से कई जगहों पर 18+ वैक्सीनेशन पर रोक लगा दी गई है। रविवार को कोरोना के दूसरी लहर की पीक से अब तक के सबसे कम मामले दर्ज हुए, हालांकि कोरोना से रोजाना होने वाली मौत का आंकड़ा चिंताजनक है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More