मेरठ : दो गुटों के बीच जमकर बवाल, पथराव के साथ चले लाठी-डंडे, महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार

मेरठ में देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैरनगर दवा बाजार में एक ही समुदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले। करीब आधा घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना के समय दुकानों के शटर भी गिरने लगे। सूचना पर सीओ अरविंद चौरसिया कई थानों की पुलिस टीमों के साथ पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

खैरनगर दवा बाजार में रविवार शाम एकाएक शोर मच गया। दुकानों से व्यापारी बाहर निकले तो देखा बीच सड़क पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल रहे हैं। कुछ देर बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। मामला बढ़ता देख दुकानों के शटर भी गिरने शुरू हो गए। दोनों पक्षों की महिलाएं भी सड़क पर उतर आईं।

कुछ व्यापारियों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया, इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी सहित अन्य थानों की पुलिस टीमें पहुंचीं। करीब 45 मिनट तक खैरनगर बाजार में अराजकता हावी रही। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

युवक पर टिप्पणी के बाद बढ़ा विवाद

इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी ने बताया कि खैरनगर धोबी का छत्ता मोहल्ला निवासी आशु पर शनिवार रात मिरासी वाली गली निवासी अयान ने कोई टिप्पणी कर दी थी। तब भी उनके बीच मारपीट हुई थी, लेकिन मामला संभल गया। रविवार शाम दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया और मामला बढ़ गया।

व्यापारी नेता ने खुलवाए दुकानों के शटर

प़ुलिस टीमों के पहुंचने के बाद जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल ने दुकानों के शटर खुलवाएं और व्यापारियों का हालचाल जाना। कुछ व्यापारियों ने वाहन में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। रजनीश ने माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों ने बताया कि बाजार में ठेलों की आड़ में युवक घरों से निकलकर बाहर सड़क पर जमा हो जाते हैं और पुलिस भी उन्हें नहीं रोक पाती। सुबह से शाम तक यहां आवारा लड़कों की भीड़ जमा रहती हैं।

एक ही समुदाय के दो पक्षों में शनिवार रात मारपीट हुई थी। उसी को लेकर दोबारा विवाद हुआ। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पथराव व मारपीट कर रहे कुछ लोगों की वीडियो भी हाथ लगी है, जिनके द्वारा अराजगता फैलाने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द दबिश की कार्रवाई शुरू होगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More