सिकन्दराराऊ सब पोस्ट ऑफिस में अभद्र भाषा से पत्रकारों से भी पेश आते हैं कर्मचारी

हाथरस/सिकन्दराराऊ

एक तरफ भारत सरकार पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई करने की वार्ता करती है और एक तरफ दिन पर दिन पत्रकारों पर जमकर हमला एवं धमकी दी जा रही है शासन प्रशासन सो रहा है जमकर भ्रष्टाचार सभी सरकारी ऑफिसों में किया जा रहा है|

अगर कोई पत्रकार अपनी आवाज को आगे बढ़ाता है तो उसकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जाता है इसी तरह सिकंदराराऊ सब पोस्ट ऑफिस में भारत नेशनल लाइव न्यूज़ के प्रधान संपादक दुष्यन्त यादव जी द्वारा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग किया गया था उसके कुछ दिन पश्चात वह अपना केवाईसी कंप्लीट कराने के लिए नजदीकी सब पोस्ट ऑफिस सिकंदराराऊ पहुंचे तो वहां पर पुष्पेन्द्र उर्फ पिंकी पुत्र श्री निवास यादव सिकंदराराऊ कासगंज रोड स्थित गांव सात्तपुर निवासी है।इनके द्वारा दुष्यन्त यादव जी की बायोमेट्रिक कंप्लीट की गई एवं नियमानुसार बायोमेट्रिक कंप्लीट होने के पश्चात सभी ग्राहकों को बैंक की ओर से क्यूआर कार्ड प्रोवाइड किया जाता है|

दुष्यन्त यादव जी द्वारा जब क्यूंआर कार्ड मांगा गया तो पिंकी पोस्ट ऑफिस वर्कर ने उनसे कह दिया कि आपको हम क्यूआर कार्ड नहीं दे सकते क्योंकि आपने ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग किया है जबकि बैंक के नियमानुसार कस्टमर केयर नंबर पर जानकारी करने पर बताया गया की आपकी केवाईसी करने के बाद तुरंत क्यूआर कार्ड प्रोवाइड किया जाता है और दुष्यन्त यादव जी को बोला कि आप पोस्ट ऑफिस जाइए और अपना क्यूआर कार्ड लेकर आयेगा आपको क्यूंआर कार्ड दिया जाएगा जब दुष्यन्त जी यादव जी द्वारा पुष्पेन्द्र को कॉल किया गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि हम आपको इस तरह कार्ड नहीं दे सकते दुष्यन्त यादव जी सिकंदराराऊ सब पोस्ट ऑफिस पहुंचे वहां पर पिंकी से क्यूआर कार्ड मांगा तो उनके पिता और पुष्पेन्द्र ने उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग किया और बोला कि तुम जो चाहो वह कर लो हम कार्ड नहीं देंगे। और फिर धमकी दी कि तुम पत्रकार हो जो चाहे वह कर लेना हम कार्ड नहीं देंगे जहां चाहे वहां कार्रवाई करिए। इस प्रकरण को जब अखबारों में प्रेषित किया गया तो एक पत्रकार संजीव भारद्वाज जो गांव बिलार के निवासी हैं उनको पुष्पेंद्र यादव ने बोला कि दुष्यन्त यादव कहीं भी मेरे खिलाफ कार्यवाही करें मेरे विभाग के संबंधित अधिकारी मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

हाथरस बैंक के मैनेजर अंकुर जैन और सिकन्दराराऊ पोस्ट ऑफिस ब्रांच मैनेजर राकेश सिंह और समस्त स्टाफ सभी मेरे आदमी हैं और मुझ पर कोई कार्यवाही नहीं करेंगे हमारे अधिकारी हमारे पक्ष में जवाब देंगे। हाथरस बैंक मैनेजर हमारे आदमी हैं उनसे मेरी बात हो गई है और उन्होंने कहा है कि अगर दुष्यन्त यादव क्यूआर कार्ड लेने आते हैं। तो उन पर सभी लोग मिलकर कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। समस्त सिकंदराराऊ स्टॉप एवं हाथरस मैनेजर की मिलीभगत की कहानी पुष्पेंद्र की आवाज में जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध है मुझे झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुझ पर दबाव डाला जा रहा है कि आप अपना क्यूआर कार्ड बैंक जा कर ले ले जब मैं क्यूआर कार्ड लेने जाऊं तो मुझ पर झूठा मुकदमा पंजीकृत करा सकें सभी का एक प्लान बन चुका है। जिसकी आडियो क्लिप मुझ पर मौजूद है। इस तरह से दबंग पन दिखाने वाले अरनोट पोस्ट ऑफिस में बीडीएस पद पर तैनात पुष्पेंद्र यादव उर्फ पिंकी पुत्र श्रीनिवास यादव अपना दबंग पन दिखाई जा रहे हैं। संबंधित विभागीय अधिकारियों से दुष्यन्त यादव जी की मांग है। इस प्रकरण को प्राथमिकता के आधार संज्ञान में लेकर इसके सत्यता की जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ताकि ऐसे कर्मचारी अधिकारी अपने काम पर लामबंद रहे । जबकी पत्रकारिता को चौथा स्तम्भ बताया जाता है।जब पत्रकारों के साथ इस तरह के अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा सकता है तो आम जनमानस के साथ किस भाषा का प्रयोग किया जाता होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More