देश में कोरोना के एक लाख कम केस हुए दर्ज, जबकि बीते 24 घंटे में 2123 मरीजों की हुई मौत

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब एक लाख के करीब आ गए हैं। मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले पहली बार एक लाख से कम दर्ज हुए। वहीं बीते 24 घंटे में 2123 मरीजों की मौत हुई। वहीं सोमवार को पीएम मोदी वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े एलान किए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब राज्यों को केंद्र की ओर से मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी और 21 जून के बाद से 18-44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी दोबारा शुरू होगी।

अखिलेश यादव लगवाएंगे कोरोना का टीका
जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे और टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुला
अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। दर्शन करके आए एक श्रद्धालु ने बताया, “व्यवस्था बहुत अच्छी है। मंदिर नियम के साथ खुला है, दो गज की दूरी बनाई गई है।

63 दिनों बाद सबसे कम मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में आज 63 दिनों बाद कोरोना वायरस के एक लाख से कम नए मामले आए। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 4.62 फीसदी है।

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,498 मामले हुए दर्ज
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों का आंकड़ा एक लाख से कम आया है। बीते 24 घंटे में 86,498 मामले सामने आए और 2123 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है।

बीते 24 घंटे में 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए- आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

जम्मू-कश्मीर: वैक्सीन लगाने के लिए कई किमी पैदल जाते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में वैक्सीन लगाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जा रही है। कोटरंका के तहसीलदार ने कहा, ”स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बारिश में भी 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं। उनका काम शब्दों में बताना मुश्किल है।”

मिजोरम: बीते 24 घंटे में सामने आए 317 नए मामले
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 317 नए मामले सामने आए। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 13,996 है जिसमें 3,388 सक्रिय मामले, 10,553 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 55 मौतें शामिल हैं।

63 दिन बाद मिले एक लाख से कम नए मरीज, बीते 24 घंटे में सामने आए 86,498 केस
देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब एक लाख के करीब आ गए हैं। सोमवार को देश में कोरोना वायरस के एक लाख छह सौ मामले दर्ज किए गए। केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि 61 दिनों में पहले बार कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं। वहीं सोमवार को पीएम मोदी वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े एलान किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब राज्यों को केंद्र की ओर से मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी और 21 जून के बाद से 18-44 साल के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगनी दोबारा शुरू होगी। वहीं कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए अब देश के कुछ राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि जानकारों की माने तो अभी भी देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More