बिजली विभाग की मनमानी से अंधेरे में गुजर रही ग्रामीणों की रातें रीठी क्षेत्र के लोग परेशान

रीठी। कटनी। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के द्वारा पूर्ण रूप से बिजली ना मिलने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,मेंटेनेंस के नाम पर उपभोक्ताओं के साथ बिजली विभाग कर रहा छलावा। जरा सी हवा के चलने पर कई दिन रहती है घरेलू सप्लाई बंद। आपको बता दें कि बीते दिनों तेज हवा एवं हल्की बारिश से कुछ बिजली के खंभे हवा से प्रभावित हो गए थे लेकिन बिजली विभाग द्वारा उन खंबो का सुधार कार्य करवा कर घरेलू सप्लाई चालू करा दी गई थी जिसके कुछ दिनों बाद से फ़िर वही रवैया अपना कर दिन दिन भर लाइट का बंद करने का बहाना सा मिल गया और हर आए दिन घरेलू सप्लाई कभी बंद तो कभी चालू का रवैया प्रारंभ हो गया है।

कटनी जिले के रीठी तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में अब ग्रामीणों की राते अंधेरे में ही गुजर रही है, जिस पर विभाग इतना लापरवाह नजर आ रहा है कि ग्रामीणों को इस लापरवाही से कई रातें अंधेरे में गुजारनी पड़ रही हैं। मेंटेनेंस कार्य के नाम पर कहकर विभाग कई दिनों बिजली सप्लाई बंद कर रखे रहते हैं और उपभोक्ताओं से मनमाना बिल वसूलने में कसर नहीं लगाते।

आप देख सकते हैं कि किस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली ग्रामीणों को मिल रही है जबकि ग्राम पंचायत बरहटा से ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई बार सूचना दी पर विभागीय कर्मचारी सुधारने के लिए नहीं आए। जब इस समस्या से ग्रामीण मजबूर हो गए तो खुद का पैसा खर्च कर प्राइवेट मिस्त्री बुलवाकर घरेलू सप्लाई चालू कराई। अब सवाल यह उठता है कि जब शासन ने शासकीय कर्मचारी रखे हैं तो किसलिए ? क्या यह कार्यालय में बैठने के लिए बस है, क्या इनका और कोई कार्य नहीं जो कि यह विद्युत विभाग की लापरवाही एवं मनमानी नजर आ रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More