देश में लगातार दूसरे दिन 1 लाख से कम मिले नए कोरोना मरीज, जबकि 2,219 की गई जान

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। देश में आज लगातार दूसरे दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से कम रही है। देश में बीते 24 घंटे में  92,596 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2,219 की संक्रमण से जान चली गई। अच्छी बात यह  रही कि इस दौरान 1 लाख 62 हजार 664 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लागू पाबंदियों में ढील दी जा रही है।

कोरोना कर्फ्यू खत्म होेने के बाद बाजार में उमड़ी भीड़
वाराणसी के एक सब्जी बाजार में कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद लोगों की भीड़ दिखी। लोगों ने इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया गया है। रात्रि कर्फ्यू (शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक) जारी है।

भोपाल में बिना वैक्सीन लगे युवक को मिली वैक्सीन सर्टिफिकेट
भोपाल के गांधीनगर के एक निवासी का आरोप है कि उसके बेटे को बिना वैक्सीन लगे वैक्सीन सर्टिफिकेट मिल गई। उसने बताया कि 27 मई को बेटे और पत्नी का स्लॉट बुक किया था जो 28 को मिला। बेटे का इलाज चल रहा है इसलिए मैं उसे नहीं ले गया। बेटे का भी सर्टिफिकेट आ गया। वहीं मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इसकी जांच होगी और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। अगर किसी ने कुछ गलत किया होगा तो उसे सजा मिलेगी।

मिजोरम में कोविड-19 के 203 नए मामले, 52 बच्चे भी संक्रमित
मिजोरम में एक दिन में कोरोना के 203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,196 हो गई। अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में करीब 3,214 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और नमूनों के संक्रमित आने की दर अब 6.31 प्रतिशत है। नए मामले में 52 बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। 203 लोगों में से चार ने हाल ही में यात्रा की थी, 150 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए और अन्य 49 लोग कैसे संक्रमित हुए, इसका पता लगाया जा रहा है।

ठाणे में 394 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 394 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,22,477 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि 36 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 9,549 हो गई। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है।

नोएडा में बच्चों के लिए आईसीयू और पृथक-वार्ड तैयार
कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बच्चों को ज्यादा प्रभावित करने की चेतावनी के मद्देनजर नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 20 बिस्तरों का पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) और 70 बिस्तरों का पृथक-वार्ड तैयार किया गया है।

मंगलवार को करीब 20 लाख सैंपल टेस्ट किए गए
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस के लिए 19,85,967 सैंपल टेस्ट किए गए, मंगलवार तक कुल 37,01,93,563 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बंगाल में 5,427 नए मामले, 98 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में एक महीने से अधिक समय में पहली बार कोविड-19 के कारण मरने वालों की दैनिक संख्या 100 से कम रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण से 98 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 16,460 हो गई। राज्य में इस समय 19,925 लोगों का इलाज चल रहा है और 14,01,061 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

महाराष्ट्र: केस घटे, लोगों की लापरवाही बढ़ी
महाराष्ट्र: अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के तीसरे दिन बुधवार को नागपुर की एक सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ दिखी। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का भी उल्लंघन किया। एक व्यक्ति ने बताया कि यहां मनमानी चल रही है। कोई मास्क नहीं लगा रहा है और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है।

लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम कोरोना मरीज, बीते 24 घंटे में मिले 92,596 नए केस
देश में आज लगातार दूसरे दिन नए कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से कम रही है। देश में बीते 24 घंटे में  92,596 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 2,219 की संक्रमण से जान चली गई। अच्छी बात यह  रही कि इस दौरान 1 लाख 62 हजार 664 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में लागू पाबंदियों में ढील दी जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More