हाजीपुर की एचडीएफसी बैंक में 1.19 करोड़ की लूट, हथियार लहराते हुए फरार हुए लुटेरे
बिहार : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा स्थित HDFC बैंक के खुलते ही लूटेरे बैंक में घुसे और करोड़ो की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। इस बैंक में घुसे 5 लूटेरो ने बैंक से 1 कड़ोड 19 लाख लूट लिए और टहलते हुए निकल भी गए। बताया गया कि सभी लूटेरों के हाथ में हथियार था और बैंककर्मी को गन पॉइन्ट पर लेकर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वारदात की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
तिरहुत प्रक्षेत्र के IG गणेश कुमार, वैशाली SP मनीष, हाजीपुर सदर SDPO राघव दयाल सहित पुलिस टीम बैंक की पड़ताल के लिए पहुंचे। इसके बाद फिर घटना स्थल पर CID के SP शैलेन्द्र कुमार सिन्हा और CID के DIG भी जांच करने पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने आस पास के जिलों को भी अलर्ट किया कि लुटेरों की धड़ पकड़ के लिए जिले के सभी बॉर्डर को सील कर दें।
ये भी पड़े : 2022 विधानसभा चुनाव : अपने कार्यकर्ताओं को रिझाने की तैयारियों मे जुटी भाजपा सरकार
Comments are closed.