अधिकारियों की प्रताण्डना से परेशान हो कर जन शिक्षक ने खाया जहर

गुना | बी आर सी अधिकारी कार्यालय में जनशिक्षक ने खाया था जहर,जन शिक्षक cac विज्ञान के प्रतिनियुक्ति के पद से त्यागपत्र देने का बना रहे थे दबाव । brcc शंभू सिंह सोलंकी, cac govt higher school जन शिक्षा केंद्र MLB के अवैधानिक CAC ओमकार छारी , डीपीसी कार्यालय में पदस्थ बाबू रामस्वरूप शर्मा पर लगाया था प्रताण्डना का आरोप पूरा मामला यह है कि श्री चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव फरवरी 2021 में कलेक्टर गुना के आदेश के तहत शासकीय हायर सेकंडरी फतेहगढ़ स्कूल से एमएलबी जन शिक्षा केंद्र के सीएसी विज्ञान के पद पर प्रतिनियुक्त किए गए थे।

प्रतिनियुक्ति पर जन शिक्षा केंद्र एमएलबी में विज्ञान विषय के सीएसी के रूप में प्रतिनियुक्त हुए थे तथा ओंमकार छारी विज्ञान विषय के ही विगत 10 साल से 2011 से इस केंद्र में कार्य अनुमति पर कार्यवाहक जन शिक्षक का कार्यभार देख रहे थे उनका कार्यकाल पूरा होने के कारण कार्यानुमति समाप्त कर हटा करके उसकी मूल संस्था शासकीय माध्यमिक विद्यालय सिरसी मारकी महू पदस्थ किया गया था परंतु ओंकार छारी गैर कानूनी रूप से कार्य करते रहे और श्री शंभू सिंह सोलंकी व डीपीसी कार्यालय में पदस्थ संविदा बाबू रामस्वरूप शर्मा द्वारा उसे शासकीय पत्र और डाके और जानकारियां देते रहे तथा जन शिक्षा केंद्र का सरकारी खाता भी वे इस अवधि में ओंमकार छारीसंचालित करते रहे जबकि यह सब कार्य श्री चंद्रमौलेश्वर श्रीवास्तव के माध्यम से होना था।।

यहां यह भी उल्लेखनीय और गौर करने वाली बात है कि विभाग की लापरवाही अंधेर गर्दी का एक नमूना और उदाहरण यह भी है कि डीपीसी कार्यालय शिक्षा विभाग ने इस बात की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया कि एमएलबी केंद्र के अंतर्गत 85 किलोमीटर दूर से विद्यालयों को जोड़ा गया जो कि गलत है जबकि 8 किलोमीटर की परिधि में जन शिक्षा केंद्र बनना था और यह कार्य विगत 10 वर्षों से निरंतर चलता रहाऔर वह शासकीय हाई स्कूल सिरसी को बनाना था लेकिन डीपीसी कार्यालय के डीपीसी के पद पर आसीन रहे विभिन्न अधिकारियों ने इस बात पर कोई ध्यान नहीं दिया और 85 किलोमीटर दूर स्थित ग्रामीण अंचल जो बमोरी विधानसभा के अंतर्गत आते हैं निहाल देवी मंदिर के ऊपर लगभग 25 से 30 और सिरसी क्षेत्र के लगभग 25 गांव के विद्यालयों को ग़लत तरीके से एमएलबी केंद्र में जोड़ रखा था ।

शिक्षक परेशान होकर अपनी स्कूल केबच्चों को वितरण होने वाले दाल,तेल, पाठय पुस्तक, दूध के पैकेट ,विभिन्न प्रकार की डाको, जानकारियां को लेने देने मीटिंग में 60 से 80 किलोमीटर का सफर तय करके गुना आना पड़ता हे। चंद्रमौलेश्वर ने अपनी विधिवत जॉइनिंग ना होने, चार्ज न ही देने , अधिकारियों व बाबूओं द्वारा प्रताड़ित करने विगत दिवस कलेक्टर गुनाको आवेदन पत्र देकर अवगत कराया था, परन्तु सुनवाई न होने के कारण वह निराश थे।यह उक्त अधिकारी चन्द्र मोरेश्वरको प्रताड़ित इस बात के लिए कर रहे थे कि आप अपने पद से इस्तीफा दे दें इस केंद्र में जन शिक्षक ओमकार छारी ही रहेंगे चाहे उन को पद से हटा करके फिर से भेज दिया गया है परंतु आप अपना त्यागपत्र दीजिए। जनशिक्षक चन्द्रमोलेश्वर श्रीवास्तव को गंभीर हालत में इलाज के लिए डॉ ने किया था भोपाल रेफर , इलाज के दौरान भोपाल के एक निजी अस्पताल ग्रीन सिटी में मौत हो गई |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More