डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामो व महंगाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आर जे न्यूज़

शाहजहांपुर | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्नन पर जिला कांग्रेस शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष श्री रजनीश गुप्ता मुन्ना व प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी शाहजहांपुर श्री रिशाल अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल,डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई के विरोध में जमकर जोरदार प्रदर्शन किया ,इससे पूर्व सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन पर एकत्र हुए और एक बैठक आहूत हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी रिशाल अहमद ने कहा महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है |

कोरोना महामारी के प्रकोप से वैसे ही सभी के व्यापार ठप है ,आय के स्रोत बंद हो गए हैं, ऊपर से मोदी सरकार ने खाद्य पदार्थों के साथ-साथ पेट्रोलियम पदार्थों पर भी बेतहाशा वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ दी है ऐसा लगता है कि इन सरकारो का जनता की आम जरूरतों से कोई सरोकार नहीं रह गया है ,जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई हैं अपराध अपनी चरम सीमा पर है योगी सरकार अपनी अंतर कलह से जूझ रही है, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार सिर्फ मन की बात करने में व्यस्त है |

जनता के मन की बात को जानना समझना ही नहीं चाहती लेकिन कांग्रेस पार्टी आम जन की आवाज को हमेशा उठाती रही है, हम संघर्ष के माध्यम से बेतहाशा बढ़ती महंगाई का पुरजोर विरोध करते हैं, उन्होंने आगे कहा कि हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोलियम पदार्थों को रेट देखे जाएं जो आधे से ज्यादा कम हैं और अपने देश में पेट्रोलियम पदार्थों ने सौ का आंकड़ा पार कर लिया है जो बेहद शर्मनाक है ,सभा के बाद सभी कांग्रेसजन सड़क पर उतर कर जोरदार नारेबाजी करते हुए पेट्रोल पंप की ओर जाने लगे तभी नगर निगम के समीप पहुंचते ही वहां पहले से ही भारी संख्या में मौजूद पुलिस व पीएसी के जवानों ने बैरिकेडिंग लगाकर सभी को रोक लिया |

जिसके विरोध में कांग्रेसजनों ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जब प्रशासन ने नही जाने दिया तो सभी भारी तपती धूप में वहीं सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए धरना शुरू कर दिया, काफी देर नोंक झोंक के बाद बाद पुलिस बल ने गाड़ियां मंगा कर सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया , इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला प्रभारी रिशाल अहमद, जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद ,पवन सिंह पूर्व शहर अध्यक्ष सुहेल बेग व तस्लीम अली खान, व. नेता कृष्ण विनोद मिश्रा, अतित कुमार बागी,अनूप वर्मा, फुरकान अहमद कुरैशी ,मो. इरफान हसन ,अदीब अहमद ,गौरव त्रिपाठी अरुणोद मिश्रा

मोहित शर्मा,राकेश मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय,गौरव सक्सेना, अजय सिंह, रवि कैथवार,ओमपाल यादव, एसपी सिंह, फरमान खान, शाका खान, चांद अंसारी, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, सुरेश शुक्ला, हसमुद्दीन ,प्रशांत वर्मा, शैलेंद्र अवस्थी, राम लड़ैते कठेरिया, प्रदीप वर्मा, सियाराम जाटव, सत्येंद्र त्रिवेदी ,साहिल खान ,डॉ आनंद आर्य अनवर अंसारी, अफज़ल इदरीसी, विकास शर्मा ,दिलप्रीत सिंह ,जगदीश गंगवार , अवनीश गंगवार ,सुखबीर सिंह ,प्रमोद मिश्रा ,आशा राम साहू, आशाराम शर्मा, विविध कुमार सिंह, हरनाम कटियार ,रवि शुक्ला,शान मोहम्मद (इंटक) ,वारिस मंसूरी , लक्ष्मीनारायण मिश्रा ,नन्हे श्रीवास्तव , सुधीर गुप्ता, आदि लगभग डेढ़ सौ से अधिक कांग्रेस जनों ने अपनी गिरफ्तारी दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More