किसान एकता संघ मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष गंगा प्रसाद पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जी से किया अपील

कोरोना काल में प्रदेश के मध्यमवर्गीय किसानों वा व्यापारियों को हुये भारी नुकसानी की वजह से उन्हे राहत राशि मुहैया कराने हेतु किया गुजारिश

सिंगरौली | जैसाकि किसान एकता संघ मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद पाण्डेय जी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से अपील कर गुजारिश किया है कि कोरोना महामारी में मध्यमवर्गीय किसानों को हुये नुकसानी की वजह से उन्हे राहत राशि मुहैया कराया जाये।वहीं व्यापार की मंदी से आमजन एवं व्यापारी परेशान हुए हैं।

साथ ही नोटबंदी एवं जीएसटी की मार से व्यापार में काफी गिरावट पहले से ही देखने को मिल रहा था,उसके बाद कोरोना महामारी के लंबे लाकडाउन के चलते व्यापारियों को भी आत्महत्या जैसे घातक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ रहा है।इतना ही नहीं बल्कि नगरीय निकायों की दुकान किराया,संपत्ति कर,जीएसटी पर पेनल्टी,बिजली पानी का बिल एवं लॉकडाउन से व्यापार चौपट होने से भारी नुकसान हुआ है।जिससे व्यापारी भाइयों को भी अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।अतः आप मानवीय आधार पर उदार होकर किसानों वा व्यापारियों को भी राहत देने के लिए निम्न बिंदुओं पर विचार किए जाने का कष्ट करें।

किसानों के सहकारी बैंक का खाद-बीज ऋण वा मध्यम वर्गीय किसानों का बिजली बिल माफ किया जाये,कोरोना काल का किसानों के बच्चों का स्कूल फीस माफ किया जाये,वहीं व्यापारी बन्धुओं का नगरीय निकायों द्वारा प्रदत्त दुकानों का किराया एवं सरचार्ज माफ किया जाये,कोरोना अवधि के सभी व्यवसायिक संस्थानों का बिजली बिल माफ किया जाये,कोरोना काल की जीएसटी में लगने वाली पेनाल्टी को माफ किया जाये।

आगे उन्होंने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी आप प्रदेश के मुखिया होने के नाते किसानों वा व्यापारी बन्धुओं की भी समस्याओं को समझें,साथ ही उनकी समस्या को गम्भीरता से लेते हुए संक्रमण काल में उदार होकर किसान भाइयों,व्यापारी भाइयों एवं श्रमिक भाइयों की समस्याओं के समाधान हेतु कोरोना राहत देने हेतु आदेश प्रदान करने का कष्ट करें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More