रसोई गैस सिलिंडर की सब्सिडी का पैसा आपके खाते में आ रहा है या नहीं, जाने पूरी प्रक्रिया

आर जे न्यूज़

पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा कीमतों से देशवासी पहले ही परेशान हैं। देश में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत काफी ज्यादा है। आप में से अधिकतर लोगों के घर में एलपीजी गैस कनेक्शन होगा। ऐसे में कई लोग सब्सिडी का भी फायदा ले रहे होंगे। वैसे तो सब्सिडी का पैसा अब महज 30-35 रुपये तक सीमित रह गया है लेकिन यदि इतना भी पैसा आपके खाते में आ रहा है तो इसकी जानकारी होना आपके लिए जरूरी है। गैस सब्सिडी का पैसा अपने आप ही आपके संबंधित बैंक खाते में चला जाता है लेकिन कई बार बैंक की गलती से पैसा अकाउंट में नहीं पहुंचता है।

तो अब सवाल यह है कि आखिर कैसे पता लगाएं कि गैस सब्सिडी का पैसा खाते में आ रहा है या नहीं। आइए जानते हैं।

:- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के ब्राउजर में www.mylpg.in टाइप करें।

:- अब आपको दाहिनी ओर गैस कंपनियों के गैस सिलिंडर की फोटो दिखेगी उनमें से अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलिंडर की फोटो पर क्लिक करें।

:- इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जो कि आपके सर्विस प्रोवाइडर की होगी।

:- अब सबसे ऊपर दाहिनी ओर साइन-इन और न्यू यूजर का विकल्प मिलेगा।

:- अब यदि आपने पहले से अपनी आईडी बना ली है तो साइन-इन करें और नहीं बनाई है तो न्यू यूजर पर क्लिक करके आईडी बना लें।

:- इसके बाद लॉगिन करने पर आपको दाहिनी ओर व्यू सिलिंडर बुकिंग हिस्ट्री। इस पर क्लिक करने पर आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपको किस सिलिंडर पर कितनी सब्सिडी मिली है और कब मिली है। वहीं अगर आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा नहीं आ रहा है तो आप फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करके शिकायत भी कर सकते हैं।

अगर आपने अपना एलपीजी आईडी को अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। साथ ही आप 18002333555 पर फ्री में कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More