मथुरा में बारिश के कारण नाले में गिरे दो युवकों की मृत्यु 

कई घंटे तक चले दमकल कर्मियों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवकों के शव हुए बरामद

मथुरा में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। जिसके चलते एक नाले में गिरे बाइक सहित दो युवकों के शव पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिए हैं दोनों युवकों के शव ढूंढने के लिए फायर बिग्रेड और नगर निगम की टीम को करीब 12 घंटे से अधिक का समय लगा।

शहर के के.आर. डिग्री कालेज के निकट कैलाश नगर के नाले में बीती रात्रि करीब आठ बजे तीन बाइक सवार दोस्त वाईक सहित उसमें डूब गए उसी समय एक युवक तो नाले से निकल आया लेकिन अन्य दो युवक करीब दस बारह फुट गहरे नाले में डूब गए, इस बीच नाले से निकला युवक मौके से भाग खड़ा हुआ, जिससे डूबे हुए युवकों के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस नगर निगम की टीम और फायर बिग्रेड के कर्मचारी आ गए। रात भर चले ऑपरेशन के बाद बुधवार सुबह फिर से रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया करीब 7 बजे दोनों युवकों के शव नाले में मिल गए । बताया जाता है कैलाश नगर इलाके में रेलवे लाइन के पास से एक बड़ा नाला निकल रहा हैं। मंगलवार की शाम हुई बारिश के कारण यह नाला उफान पर था।

Death of two youths who fell in drain due to rain in Mathura

देर शाम जतिन खत्री दो अन्य युवकों के साथ बाइक नंबर (UP 85 BJ 5928) पर सवार होकर यहां से गुजर रहे थे। यह बाइक प्रेम प्रकाश खत्री निवासी सदर बाजार के बहनोई के पास रहती है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने प्रेम प्रकाश से संपर्क किया तो वह देर रात्रि परिवार और पत्नी के साथ घटना स्थल पर आए जहां बाइक की पहचान कर बताया कि उनका बेटा जतिन घर से चाय की पत्ती लेने की कहकर निकला था।

देर रात्रि तक नाले में डूबे युवकों का पता ना चलने पर बचाव कार्य रोक दिया गया, बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे घटना स्थल से 15 फुट दूर एक युवक का शव नाले में तैरता मिला जिसे बाहर निकालने पर उसकी पहचान 21 वर्ष के अरमान पुत्र इशाक खां निवासी जहर खाना सदर बाजार के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सूचना देने पर अरमान के परिजनों को घटना की जानकारी हो पाई । इसके बाद खोजबीन में 19 वर्ष के जतिन खत्री पुत्र प्रेम प्रकाश खत्री निवासी जमुना बाग सदर बाजार का शव भी नाले में तैरता दिखाई दे गया।

 

【संवाददाता संजय चौधरी मथुरा】

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More