कानपुर पार्षदों और नगर निगम कर्मचारियों में फूलों को लेकर हुई धक्का-मुक्की
कानपुर। विकास कार्यों को लेकर पार्षदों-अफसरों के बीच लंबे समय से चल रही तकरार गुरुवार को फूलों की माला के बहाने बाहर आ गई। माजरा सिर्फ इतना था कि पार्षद विकास कार्य न होने की नाराजगी गांधीगीरी करके जताना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने अफसरों को पहनाने के लिए गुलाब की माला मंगवाई। जलनिगम के परियोजना प्रबंधक शमीम अख्तर को माला पहनाने के दौरान पार्षदों ने घेर लिया। फोटो खिंचाने की होड़ में धक्का-मुक्की हो गई।
इससे नाराज नगर आयुक्त अन्य अफसरों के साथ सदन छोड़कर चले गए और सदन में न आने की बात कही। इस दौरान महापौर ने आधे घंटे के लिए सदन स्थगित कर दिया। वहीं अफसरों के जाने से नाराज पार्षद धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे और अफसरों पर सदन के अपमान का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
हंगामे को देख नगर आयुक्त ने वीडियोग्राफी देखकर धक्का-मुक्की में शामिल अन्य पार्षदों को निकालने की बात कही तो महापौर उखड़ गईं। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि सदन को न बताएं क्या करना है। महापौर ने कहा कि आज एक अधिकारी के साथ दुव्र्यवहार हो गया तो अफसरों को रास नहीं आ रहा है, जब अधिकारी काम नहीं करते और पार्षदों को जनता का दुव्र्यवहार झेलना पड़ता है, तब कुछ नहीं सोचते। उन्होंने अफसरों के इस तरह सदन से बाहर जाने पर भी आपत्ति जताई।
मो. अमीम ने कहा कि पानी की समस्या बड़ी है। नमामि गंगे के तहत जो सिस्टम थोपा गया है उसकी निंदा करता हूं। उसमें एक गली में काम हो रहा तो दूसरी गली छूट रही। हमारी समस्या सुन लें
महापौर बोलीं: महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि कहा कि जिन पार्षदों ने मेरे मना करने पर भी अधिकारी को माला पहनाकर बेइज्जती की उनको सदन से निकाल दिया, लेकिन नगर आयुक्त का सदन से इस तरह जाना उचित नहीं है। मैं, जब भी उनसे कुछ कहती हूं तो वो कहते हैं मुझे हटा दें, लेकिन मैं उन्हें हटाना नहीं चाहती। नगर आयुक्त मनमानी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें काम करना पड़ेगा सदन में अफसरों के बहिष्कार को लेकर कमिश्नर डॉ. राज शेखर से बात करूंगी।
नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जहां सदन की कार्रवाई चल रही थी अचानक जलनिगम के अफसर को कुछ पार्षदों ने माला पहना कर उनकी फोटो खींचने लगे जिस पर माहौल बिगड़ने लगा। जल निगम के अधिकारियों की तरफ से अगर किसी कार्रवाई की सूचना मिलती है तो उसे फॉलो करेंगे। यदि अधिकारियों के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसकी जांच कराई जा सकती है।
कानपुर में नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी और महापौर प्रमिला पांडेय के बीच जबरदस्त खींचतान चल रही है। गुरुवार को नगर निगम सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। कानपुर नगर आयुक्त के रवैये से खफा कुछ पार्षदों ने सदन की बैठक में उन्हें जबरन फूलों की माला पहनाकर विरोध किया। @JagranNews @mayorkanpur pic.twitter.com/dz1nPRKgyh
— amit singh (@Join_AmitSingh) June 17, 2021
Comments are closed.